अपडेटेड 6 December 2025 at 23:02 IST
IndiGo संकट के बीच एयरलाइन के CEO Pieter Elbers की बढ़ी मुश्किल, DGCA ने थमाया कारण बताओ नोटिस
IndiGo CEO Pieter Elbers : इंडिगो की 2000 से अधिक फ्लाइटों के कैंसिल होने से हजारों की संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस स्थिति को सही करने को लेकर इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा था कि 10 से 15 दिसंबर तक स्थिति सही हो सकती है। अब सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
- भारत
- 2 min read

IndiGo CEO Pieter Elbers : इंडिगो एयरलाइन के फ्लाइट कैंसिल संकट का आज पांचवां दिन है। 4 दिनों में देशभर के अलग-अलग एयरपोर्ट पर 2 हजार से भी ज्यादा फ्लाइटें कैंसिल हुई हैं। देश की राजधानी दिल्ली, आर्थिक राजधानी मुंबई समेत कई बड़े एयरपोर्ट पर आज भी इंडिगो की कई फ्लाइटें कैंसिल रहीं।
हालांकि, सरकार के आदेश के बाद इंडिगो ने फ्लाइट कैंसिल पर यात्रियों के टिकट के पैसे रिफंड करने की बात भी कही है। इस बीच एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स (Pieter Elbers) की मुश्किलें बढ़ती हुईं दिख रही हैं। DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने एक बड़ा कदम उठाया है।
IndiGo के CEO को थमाया शोकॉज नोटिस
इंडिगो की 2000 से अधिक फ्लाइटों के कैंसिल होने से लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस स्थिति को सही करने को लेकर इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा था कि 10 से 15 दिसंबर तक स्थिति सही हो सकती है।
इस बीच डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स को शोकॉज (कारण बताओ) नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है- ‘यह देखा गया है कि इंडिगो एयरलाइंस की अनुसूचित उड़ानों में हाल ही में बड़े पैमाने पर व्यवधान आया है, जिसके कारण यात्रियों को गंभीर असुविधा, कठिनाई और परेशानी हुई है। यह भी देखा गया है कि उक्त उड़ान व्यवधानों का प्राथमिक कारण एयरलाइन के लिए अनुमोदित एफडीटीएल योजना के सुचारू कार्यान्वयन हेतु संशोधित आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था का प्रावधान न करना है। इस तरह की बड़े पैमाने पर परिचालन विफलताएं योजना, निरीक्षण और संसाधन प्रबंधन में महत्वपूर्ण चूक का संकेत देती हैं।’
Advertisement
24 घंटे के भीतर कारण बताने का निर्देश
इस नोटिस में आगे लिखा है, ‘सीईओ के रूप में आप एयरलाइन्स के प्रभावी प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन आप विश्वसनीय संचालन और यात्रियों को आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समय पर व्यवस्था करने में अपने कर्तव्य का पालन करने में विफल रहे हैं; अतः, अब आपको इस नोटिस की प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर कारण बताने का निर्देश दिया जाता है कि उपर्युक्त उल्लंघनों के लिए विमान नियमों और नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत आपके विरुद्ध उचित प्रवर्तन कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए। निर्धारित अवधि के भीतर अपना उत्तर प्रस्तुत न करने पर मामले का एकपक्षीय निर्णय लिया जाएगा। यह सक्षम प्राधिकारी के अप्रूवल से जारी किया जा रहा है।'
ये भी पढ़ें - IndiGo Flight Crisis: फ्लाइट ऑपरेशन की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय समिति गठित, पूरे मामले की होगी जांच
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 22:58 IST