अपडेटेड 6 December 2025 at 22:04 IST
IndiGo Flight Crisis: फ्लाइट ऑपरेशन की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय समिति गठित, पूरे मामले की होगी जांच
IndiGo Flight Crisis: शनिवार को भी पूरे भारत में इंडिगो का ऑपरेशन बुरी तरह बाधित रहा, 100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे हजारों यात्री मुंबई, हैदराबाद, गुवाहाटी और अन्य शहरों के हवाई अड्डों पर फंस गए।
- भारत
- 3 min read

IndiGo Flight Crisis : इंडिगो एयरलाइन के फ्लाइट कैंसिल संकट का आज पांचवां दिन है। 4 दिनों में देशभर के अलग-अलग एयरपोर्ट पर 2 हजार से भी ज्यादा फ्लाइटें कैंसिल हुई हैं। वहीं आज, 6 दिसंबर को भी उड़ाने रद्द होने का सिलसिला थमा नहीं है। दिल्ली से लेकर मुंबई और अलग-अलग एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द की गई हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।
इंडिगो फ्लाइट में हुए व्यवधानों पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन और सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने शनिवार को कहा कि डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइंस में परिचालन व्यवधानों (Operational disruptions) की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए चालक दल की योजना, परिचालन तत्परता और नए उड़ान ड्यूटी समय विनियमों के अनुपालन जैसे मुद्दों पर विचार करेगी।
राज्य मंत्री ने समिति गठन पर क्या दी जानकारी?
मिली जानकारी के अनुसार, राज्य मंत्री मोहोल ने यह भी आश्वासन दिया कि मंत्रालय यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।
एक्स पर एक पोस्ट में, मुरलीधर मोहोल ने लिखा, "डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइंस में हाल ही में बड़े पैमाने पर परिचालन व्यवधानों के पीछे के कारणों की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए चालक दल की योजना, परिचालन तैयारियों और संशोधित एफडीटीएल मानदंडों के अनुपालन में खामियों का आकलन करेगी।" पोस्ट में आगे लिखा गया है, "मंत्रालय यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है।"
Advertisement
आज भी इंडिगो का ऑपरेशन बुरी तरह बाधित
शनिवार को भी पूरे भारत में इंडिगो का ऑपरेशन बुरी तरह बाधित रहा, 100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे हजारों यात्री मुंबई, हैदराबाद, गुवाहाटी और अन्य शहरों के हवाई अड्डों पर फंस गए। आज प्राप्त हवाईअड्डे के आंकड़ों के अनुसार, कई प्रमुख केंद्रों ने इंडिगो द्वारा बड़ी संख्या में रद्दीकरण की सूचना दी।
हैदराबाद हवाईअड्डे पर 69 नियोजित रद्दीकरण दर्ज किए गए, जिनमें 26 आगमन और 43 प्रस्थान शामिल हैं। जीएमआर द्वारा संचालित दिल्ली हवाई अड्डे पर, दिन भर के लिए इंडिगो की 86 उड़ानें रद्द की गईं, जिनमें 37 प्रस्थान और 49 आगमन शामिल हैं। अहमदाबाद हवाईअड्डे पर भी व्यवधानों की सूचना मिली, जहां 35 प्रस्थान और 24 आगमन नियोजित रद्दीकरण के अंतर्गत सूचीबद्ध हैं। कोलकाता हवाई अड्डे पर दिन के लिए 73 आगमन और 102 प्रस्थान निर्धारित थे, जिनमें से 21 आगमन और 20 प्रस्थान रद्द कर दिए गए।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 22:04 IST