sb.scorecardresearch

Published 17:29 IST, October 18th 2024

Indiazona भारत के छोटे उद्यमियों के उत्पाद को दुनिया तक पहुंचाने का एक प्लेटफॉर्म है- भावना पगारिया

भावना पगारिया ने बताया कि कैसे Indiazona, भारत की अपनी दुकान के जरिए देश के दूर दराज के लोंगों को मुख्यधारा से जोड़ना चाहती हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Bhavana Pagaria
Bhavana Pagaria | Image: Republic

राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन: रिपब्लिक भारत के राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन में Indiazona की को-फाउंडर और सीईओ भावना पगारिया (Bhavna Pagariya) ने अपने विजन देश को लेकर अपनी सोच को लोगों के सामने रखा। भावना पगारिया ने बताया कि कैसे Indiazona, भारत की अपनी दुकान के जरिए देश के दूर दराज के लोंगों को मुख्यधारा से जोड़ना चाहती हैं।

भावना पगारिया ने बताया कि हमारे लिए सबसे पहले देश है, देश के लोग हैं और हम दिन रात जुटे हैं उसी के काम में। जो भी हमारी पॉलिसीज हैं, जो हमारे एल्गोरिदम हम बना रहे हैं, जो हमारी आउटरेज है, जहां से हम वेंडर्स लेकर आ रहे हैं, हम अपने साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ रहे हैं। आज जो ई-कॉमर्स पर व्यवसाय कर रहे 50% से ज्यादा लोग वह लोग हैं इंडिया के टॉप्स 7 सिटी से आते हैं। हम चाहते हैं उस ट्रेंड को बदले, हम इंडिया से कौने-कौने से लोगों को जोड़ें, इंडिया की यूनिक चीजों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाए।

उन्होंने कहा कि हमारा Indiazona जब शुरू होगा तो डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार सृजित होगा। हम युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं कि वह व्यापारी बने, वह हमारे Indiazona पर वेंडर बने और वह आगे लोगों को रोजगार दें,यह हमारी सोच है।

10 साल पहले देखा था भारत की अपनी दुकान का सपना- भावना पगारिया

भावना पगारिया ने बताया कि मैंने भारत की अपनी दुकान बनाने का सपना 10 साल पहले देखा था। मैंने अपने पिता की गाइडेंस में काम शुरू किया मैंने अपने पिता से देश प्रेम सीखा है। इस वक्त देश को जरूरत है कि देश के जितने सारे व्यवसाय हैं जो कि आज बड़े-बड़े जॉइंट्स के बीच में कहीं ना कहीं उनकी पहचान नहीं है, हम उन छोटे व्यापारियों को, उन महिला व्यापारयों और सभी महिलाओं को, हर किसी को जो काम करना चाहता है, हम उन्हें एक प्लेटफार्म दे रहे हैं कि वह वहां पर आए हमारे साथ बिजनेस करें और तरक्की करें।

दुनिया में भारत के फेस बनना है- भावना पगारिया

भविष्य के प्लान के बारे में बताते हुए भावना पगारिया ने कहा कि अभी हमारा फेज वन है, जो इंडिया फोकस होगा। इसमें जितने भी प्रोडक्ट होंगे वह इंडियन कंजूमर के लिए फोकस करेंगे। हम मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स, हैंड मेड प्रोडक्ट लेकर आ रहे हैं। हम एक कैसा जरिया अभी बना रहे हैं जिसमें आप वीडियो के थ्रू डायरेक्ट कस्टमर से संपर्क कर सकेंगे। हम अपने दूसरे चरण में ग्लोबल एक्सपेंड करेंगे। 35 लाख से ज्यादा भारतीय पूरी दुनिया भर में रहते हैं। हम चाहते हैं कि बाहर हम भारत का फेस बने। अगर कोई भारत से कोई सामान खरीदना चाहता है तो वह इंडियाजोना से खरीदे। 

इसे भी पढ़ें: BJP कैसी बनी दुनिया भी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी, राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन में अरुण साव ने बताई वजह

Updated 17:29 IST, October 18th 2024