अपडेटेड 9 May 2025 at 09:38 IST
भारत के L-70 गन, Zu-23 मिमी, शिल्का सिस्टम रहे कल रात के हीरो, चुन-चुनकर पाकिस्तानी ड्रोन को किया हवा में नेस्तानाबूद
भारतीय सेना ने कल रात 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में ही मार गिराया। अब सेना ने इसका वीडियो जारी कर दिखाया है कि कैसे सारे ड्रोन को नष्ट कर दिया गया।
- भारत
- 4 min read

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से पाकिस्तान बौखालहट में आ गया है। गुरुवार को कायर पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक ठिकानों पर हमले की कोशिश की मगर भारतीय सेना ने उसके नाकाब मंसूबों पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान ने गुरुवार रात को भारत भर में कई नागरिक और सैन्य स्थलों को निशाना बनाकर 50 से अधिक ड्रोन एक साथ झुंड में लॉन्च किया था। मगर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया। अब सेना की ओर से जानकारी दी गई है कि कल रात इन ड्रोन को नष्ट करने में कौन-कौन से हथियार हीरो बना।
भारतीय सेना की ओर से बताया कि राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध है। सभी नापाक इरादों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा। भारत ने 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drones) को मार गिराए है जो पाकिस्तान ने गुरुवार रात को भारत में कई नागरिक और सैन्य स्थलों को निशाना बनाकर रवाना किया था। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के झुंड में लॉन्च करके तनाव बढ़ाया गया। महर भारत ने दुश्मन के हर हमले को विफल कर दिया।
भारत के L-70 गन, Zu-23 मिमी बना हीरो
कल रात, जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (IB) के साथ विभिन्न स्थानों पर झुंड ड्रोन भेजने के असफल प्रयास किए, तो उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया गया। इस मुठभेड़ में L-70 गन, Zu-23 मिमी, शिल्का सिस्टम और अन्य उन्नत काउंटर-UAS उपकरणों का व्यापक उपयोग किया गया, जो हवाई खतरों का मुकाबला करने की सेना की मजबूत क्षमता को दर्शाता है।
पाकिस्तानी ड्रोन को नष्ट करने का वीडियो
भारतीय सेना ने शुक्रवार को 8 और 9 मई की दरम्यानी रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक हमले के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन को निष्प्रभावी किए जाने का वीडियो भी जारी किया। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 08 और 09 मई 2025 की दरम्यानी रात को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन (सीएफवी) भी किए। ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से खदेड़ दिया गया और सीएफवी को मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
Advertisement
भारत के इन क्षेत्रों को बनाया गया था निशाना
भारतीय सेना ने गुरुवार रात 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को बेअसर कर दिया। ड्रोन को जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई जिलों में मार गिराया गया, जिसमें उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट शामिल हैं। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे इस तरह का दूसरा हमला देखा गया, हालांकि, इस पर अभी भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। भारतयी सेना पाकिस्तान को संयम में रहकर जवाब दे रही है। मगर पाकिस्तान लगातार उगसावे की कार्रवाई कर रहा है।
पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट भी ढेर
इतना ही नहीं भारतीय सेना ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट को भी मार गिराया है। इनमें दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट शामिल हैं। F-16 एक अमेरिकी मल्टी रोल लडाकू विमान है। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक इस F-16 विमान ने सरगोधा से उड़ान भरी थी। ये F-16 विमान पाकिस्तानी वायुसेना के 9 स्क्वाड्रन का था। पाकिस्तान ने जम्मू नागरिक हवाई अड्डे, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया और पड़ोसी क्षेत्रों में 8 मिसाइल से हमला किया था। इन सभी को Indian Air Defence S 400 ने हवा में ही मार गिराया।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 9 May 2025 at 09:38 IST