अपडेटेड 3 March 2025 at 15:45 IST

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद की आंच पूनम पांडे तक पहुंची, महाराष्ट्र साइबर क्राइम ब्रांच की ऑफिस पहुंची अभिनेत्री

India's Got Latent Case: इंडियाज गॉट लेटेंट मामले को लेकर महाराष्ट्र सायबर सेल में आज अभिनेत्री पूनम पांडे और कॉमेडियन कौस्तुभ अग्रवाल पहुचें।

Follow : Google News Icon  
Poonam Pandey
Poonam Pandey | Image: instagram

India's Got Latent Case: इंडियाज गॉट लेटेंट मामले को लेकर महाराष्ट्र सायबर सेल में आज अभिनेत्री पूनम पांडे और कॉमेडियन कौस्तुभ अग्रवाल पहुचें। महाराष्ट्र सायबर सेल अभिनेत्री पूनम पांडे और कौस्तुभ अग्रवाल का बयान दर्ज कर रही है। पूनम पांडे इंडियाज गॉट लेटेंट शो के सातवें एपिसोड में बतौर जज आई थी।

इसके अलावा सायबर सेल रणवीर इलाहबदिया, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी, रघु राम से दोबारा पूछताछ करेगी और इनको सप्लीमेंट्री स्टेटमेंट दर्ज करवाने  के लिए समन करेगी। आपको बता दें कि इनका एक बार बयान दर्ज हो चुका है।

क्या था मामला?

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने बीते दिनों समय रैना के 'इंडिया गॉट लेटेंट' नाम के शो में पेरेंट्स से जुड़ा एक ऐसा भद्दा सवाल किया जिसके लिए उनकी खूब आलोचना हुई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस शो के वीडियो पर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को फटकार लगाई थी और उनका शो पर रोक लगाने के साथ पूरे चैनल के कंटेंट को डिलीट करवा दिया था। रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के इस शो को लेकर पूरे देश में नाराजगी देखने को मिली थी और सोशल मीडिया पर तो लोगों ने इनके खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया था। पैरेंट्स पर अश्लील बयान को लेकर इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया था कि सुप्रीम कोर्ट को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा

Advertisement

रणवीर इलाहाबादिया ने इस कमेंट पर मचा बवाल

गौरतलब है कि ये पूरा विवाद समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India’s Got Latent) से शुरू हुआ था जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता की इंटिमेसी को लेकर भद्दा सवाल पूछा था। 9 फरवरी को समय रैना के शो का यह वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ। कॉमेडियन समय रैना ने पिछले साल जून में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नाम का एक पैरोडी शो शुरू किया था जो यूट्यूब पर आता था। इसके हर एपिसोड में अलग-अलग पैनलिस्ट आते थे। शो में एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए रणवीर ने उससे माता-पिता के यौन संबंधों को लेकर एक सवाल पूछ डाला जिसपर ये हंगामा मचा था।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, शो चालू करने की दी इजाजत लेकिन रखी ये कड़ी शर्त
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 15:45 IST