अपडेटेड 3 March 2025 at 15:27 IST

BIG BREAKING: रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, शो चालू करने की दी इजाजत लेकिन रखी ये कड़ी शर्त

सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को राहत देते हुए उसे यूट्यूब पर फिर से अपना शो 'द रणवीर शो' अपलोड करने की शर्तों के साथ इजाजत दे दी है।

Follow : Google News Icon  
Supreme Court Seeks Centre's Response Over Pornographic Content On YouTube, Social media Amid Ranveer Allahbadia Row
रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, शो चालू करने की दी इजाजत लेकिन रखी ये कड़ी शर्त | Image: X

Big Relief to Ranveer Allahabadia from Supreme Court: माता-पिता को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद सुर्खियों में आए रणवीर इलाहाबादिया ने सोमवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से अपना शो फिर से अपलोड करने के लिए गुहार लगाई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने  यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को राहत देते हुए उसे यूट्यूब पर फिर से अपना शो 'द रणवीर शो' अपलोड करने की शर्तों के साथ इजाजत दे दी है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसके पीछे उसे कड़ी हिदायत भी दी है और कहा है कि उसे अपने कार्यक्रमों में शालीनता बनाए रखनी होगी। इसके पहले रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम से कोर्ट से गुहार लगाते हुए मांग की थी कि ये उसरी रोजी-रोटी का एकमात्र जरिया है। अतः उसे अपने शो की वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने की इजाजत दे दी जाए। 

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि इल्लहाबादिया को  रियायत दी गई है। हम उनसे शालीनता और नैतिकता का पालन करने को उम्मीद करते हैं वो इसका पालन करेंगे। वरना हम जानते हैं कि ऐसे मामलों में कैसे निपटना है। इसके पहले सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने रणवीर इलाहाबादिया की याचिका का विरोध करते हुए कहा, 'इंडियाज गॉट टैलेंट में की गई उनकी अश्लील टिप्पणी पूरी तरह से अश्लील और अनुचित है।' शो प्रसारित करने की इलाहाबादिया की याचिका पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि फिलहाल उन्हें कुछ समय तक चुप रहने दिया जाए लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा नहीं किया और इलाहाबादिया को राहत देते हुए उन्हें अपना शो अपलोड करने की इजाजत दे दी है। 

क्या था मामला?

इसके पहले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने बीते दिनों समय रैना के 'इंडिया गॉट लेटेंट' नाम के शो में पेरेंट्स से जुड़ा एक ऐसा भद्दा सवाल किया जिसके लिए उनकी खूब आलोचना हुई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस शो के वीडियो पर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को फटकार लगाई थी और उनका शो पर रोक लगाने के साथ पूरे चैनल के कंटेंट को डिलीट करवा दिया था। रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के इस शो को लेकर पूरे देश में नाराजगी देखने को मिली थी और सोशल मीडिया पर तो लोगों ने इनके खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया था। पैरेंट्स पर अश्लील बयान को लेकर इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया था कि सुप्रीम कोर्ट को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा

रणवीर इलाहाबादिया ने इस कमेंट पर मचा बवाल

गौरतलब है कि ये पूरा विवाद समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India’s Got Latent) से शुरू हुआ था जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता की इंटिमेसी को लेकर भद्दा सवाल पूछा था। 9 फरवरी को समय रैना के शो का यह वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ। कॉमेडियन समय रैना ने पिछले साल जून में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नाम का एक पैरोडी शो शुरू किया था जो यूट्यूब पर आता था। इसके हर एपिसोड में अलग-अलग पैनलिस्ट आते थे। शो में एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए रणवीर ने उससे माता-पिता के यौन संबंधों को लेकर एक सवाल पूछ डाला जिसपर ये हंगामा मचा था।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'रणवीर इलाहाबादिया के दिमाग से अश्लीलता निकली', परेंट्स रिलेशन पर दिया विवादित बयान तो भड़की अपर्णा यादव; कोर्ट की तारीफ की

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 15:12 IST