अपडेटेड 5 July 2025 at 15:04 IST
Indian Railways veg meal price: लंबी ट्रेन यात्रा के दौरान खाने को लेकर हमेशा टेंशन लगी रहती है। जब हम ट्रेन में सफर करते हैं, तो अक्सर हमारे मन में यह सवाल उठता है कि रास्ते में मिलने वाला खाना कैसा होगा? इस चिंता के कारण हम परेशान रहते हैं। हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं, जिनमें से कई लोग घर से खाना पैक करके नहीं लाते और उन्हें बाहर के खाने पर निर्भर रहना पड़ता है। लेकिन अब भारतीय रेल में यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए बड़ी काम की खबर आई है।
जी हां, रेल मंत्रालय ने ट्रेन और स्टेशन पर मिलने वाले वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) की कीमत और उसका मेन्यू ऑफिशियल तौर पर शेयर किया है। यात्रियों की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि खाने की मनमानी कीमत वसूली पर रोक लगाई जा सके।
रेल मंत्रालय ने अपने एक्स पर एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी देते हुए वेज मील की ऑफिशियल कीमत और मेन्यू का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक, स्टेशन पर वेज मील की कीमत सिर्फ 70 रुपये होगी, वहीं ट्रेन में वेज मील की कीमत 80 रुपये रखी गई है।
रेल मंत्रालय के मुताबिक, वेज मील में कई आइटम्स शामिल हैं:
यह भोजन पूरी तरह से संतुलित और शाकाहारी है, जो यात्रियों के पोषण और स्वाद दोनों का ध्यान रखता है। बता दें पिछले दिनों यात्रियों की शिकायतें सामने आई थीं कि ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर तय कीमत से ज्यादा राशि वसूली जा रही है। यात्रियों की इसी चिंता को देखते हुए मंत्रालय ने यह स्पष्ट जानकारी शेयर की है ताकि लोग अवगत रहें और ठगे न जाएं।
अगर फिर भी कोई कर्मचारी निर्धारित रेट से ज्यादा राशि मांगता है या मेन्यू में कटौती करता है, तो यात्री इसकी शिकायत कर सकते हैं। तीन तरह से शिकायत की जा सकती है, रेलवे हेल्पलाइन 139 , रेल मदद ऐप और एक्स पर @RailMinIndia को टैग करके भी आप पोस्ट कर सकते हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे जागरूक बनें और अपने अधिकारों की जानकारी रखें। रेल मंत्रालय की यह पहल न सिर्फ पारदर्शिता को बढ़ावा देती है बल्कि यात्रियों को मनमानी कीमतों से राहत भी देती है। अगर आप अगली बार ट्रेन से यात्रा करें और खाना लेना चाहें, तो ऊपर बताए गए मेन्यू और मूल्य की जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है।
पब्लिश्ड 5 July 2025 at 15:04 IST