Advertisement

अपडेटेड 11 June 2025 at 13:36 IST

Indian Railway: टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं, यात्रा से पहले माथापच्ची होगी कम; अब 4 नहीं 24 घंटे पहले पता चल जाएगा स्टेटस

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नई पहल शुरू करने जा रहा है। इसके तहत अब 4 नहीं 24 घंटे पहले ही पता चल जाएगा की आपकी टिकट की स्टेटस क्या है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
Advertisement
Train, Indian Railways
Indian Railways New Rule | Image: File photo

रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को जरूरी खबर। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ी प्लानिंग की है। इस नई योजना के तहत रिजर्वेशन चार्ट सिस्टम में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। अब ट्रेन टिकट बुक करने के बाद कन्फर्मेशन को लेकर यात्रियों को आखिरी समय तक की चिंता से छुटकारा मिल सकता है, क्योंकि अब ट्रेन डिपार्चर से 24 घंटे पहले चार्ट तैयार होगा।


भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए एक नए सिस्टम पर काम कर रहा है, जिसके तहत ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट अब ट्रेन के प्रस्थान से 24 घंटे पहले ही जारी कर दिया जाएगा। अभी तक यात्रियों को टिकट कन्फर्म (confirmed ticket) हुआ या नहीं, इसकी जानकारी ट्रेन के चलने से महज चार घंटे पहले ही मिलती थी। इससे खासतौर पर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री असमंजस की स्थिति में रहते थे।

यात्रियों के लिए रेलवे की नई योजना

कई बार तो यात्रियों का टिकट वेटिंग में ही रह जाता था और सफर अधर में लटक जाता था। फिलहाल मौजूदा व्यवस्था में पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के रवाना होने से चार घंटे पहले तैयार किया जाता है, जबकि दूसरा चार्ट 30 मिनट पहले बनता है। इससे यात्रियों को आखिरी वक्त तक सीट कन्फर्मेशन को लेकर असमंजस बना रहता है। मगर रेलवे की नई योजना से यात्री इस टेंशन फ्री हो जाएंगे।

बीकानेर डिवीजन में ट्रायल शुरू

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे ने इस नई व्यवस्था का ट्रायल भी शुरू कर दिया है। इसका मकसद यात्रियों को पहले ही यह साफ जानकारी देना है कि उनकी सीट कन्फर्म हुई है या नहीं। इससे समय रहते वैकल्पिक योजना बनाना संभव हो पाएगा। बीकानेर डिवीजन में इसका ट्रायल शुरू हो चुका है, इसमें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आई है। यदि यह सफल रहता है, तो इसे देशभर में लागू किया जाएगा।

यात्रियों को मिलेगी राहत

यह नया सिस्टम लागू होने के बाद यात्रियों को न केवल मानसिक शांति मिलेगी, बल्कि सफर से जुड़े फैसले भी समय पर और बेहतर ढंग से लिए जा सकेंगे। रेलवे का यह कदम यात्री सुविधाओं को आधुनिक और सुगम बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।अगर यह सिस्टम सफल होता है, तो ट्रेन यात्रा से पहले टिकट कन्फर्मेशन को लेकर होने वाली अनिश्चितता खत्म हो जाएगी और यात्रा की तैयारी ज्यादा आसान होगी।

यह भी पढ़ें: पीते हैं मटके का पानी तो जान लें इसे साफ करने का तरीका, न करें ये गलती

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 13:36 IST