अपडेटेड 11 June 2025 at 12:37 IST
1/7:
गर्मी में अक्सर लोग मटके का पानी पीते हैं। मटके का पानी न केवल सेहत के लिए अच्छा होता है बल्कि ये नेचुरल तरीके से पानी को ठंडा भी रखता है। लेकिन लोगों को पता नहीं है कि मटके को कैसे साफ किया जाता है।
/ Image: freepik2/7:
अक्सर लोग मटका साफ करते वक्त कुछ गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण मटके के पानी से बदबू आने लगती है और उसकी ठंडक कम हो जाती है।
/ Image: freepik3/7:
बता दें कि मटके को साफ करने के लिए आपके पास नमक, बेकिंग सोडा और व्हाइट विनेगर का होना जरूरी है। ऐसे में आप सबसे पहले मटके को पानी में 24 घंटे के लिए भिगोकर रखें।
/ Image: freepik4/7:
अब आप नमक, बेकिंग सोडा और व्हाइट विनेगर को मिक्स करें और एक गाढ़ा गोल बनाएं। अब मिश्रण को मटके के बाहरी हिस्से पर लगाएं। इसके बाद आप धीरे-धीरे हाथों से मटके को रगड़ें।
/ Image: freepik5/7:
सिर्फ बाहर ही इसका इस्तेमाल करना है ना कि मटके के अंदर। अक्सर लोग मटके को साफ करते वक्त उसके अंदर भी हाथ डाल देते हैं जबकि यह गलती नहीं करनी चाहिए।
/ Image: freepik6/7:
बता दें कि आप मटके के अंदर सफाई करने के लिए सॉल्ट वाटर का इस्तेमाल करें। ऐसे में आप उस सॉल्ट वॉटर को मटके के चारों तरफ फैलाएं और इस दौरान आप अपने हाथ मटके के अंदर ना डालें।
/ Image: freepik7/7:
अब आप मटके को रेत के ऊपर रखें। साथ ही मटके के अंदर पानी डालें। फिर बाद पानी में कॉपर या सिल्वर का एक सिक्का डालें। अब मटकी को लाल कपड़े से ढ़क कर रख दें। इससे मटके का पानी ठंडा रहेगा।
/ Image: freepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
पब्लिश्ड 11 June 2025 at 12:37 IST