अपडेटेड 1 July 2025 at 15:32 IST
Railway Super App RailOne: भारतीय रेलवे ने एक सुपर ऐप 'RailOne' लॉन्च कर दिया है। यह ऐप यात्रियों को टिकट बुकिंग से लेकर शिकायत दर्ज कराने तक की पूरी सुविधा एक ही प्लेटफॉर्म पर दे रहा है। इसलिए ये ऐप अबतक का सबसे खास रेलवे ऐप साबित होगा।
रेलवे के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग CRIS ने ये जो ऐप बनाया है, यह यात्रियों के लिए एक 'वन-स्टॉप शॉप' की तरह है। अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जगह, अब सभी रेलवे से जुड़ी सेवाएं RailOne में एक जगह मिल जाएगी। इसमें सिंगल साइन-ऑन की सुविधा भी है, जिससे उपयोगकर्ता RailConnect या UTSonMobile ऐप के पुराने यूजर आईडी से आसानी से लॉगिन कर सकते हैं। इससे पासवर्ड याद रखने की समस्या खत्म हो जाती है और मोबाइल की स्टोरेज भी बचती है।
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने CRIS के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर इस ऐप का शुभारंभ किया। RailOne ऐप गूगल प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर दोनों पर से डाउनलोड किया जा सकता है और इसे आज ही इंस्टोल कर इस्तेमाल करना शुरू किया जा सकता है।
इस ऐप के आने से भारतीय रेलवे की डिजिटल यात्रा अनुभव को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। यात्रियों को अब कई ऐप्स के झंझट से मुक्ति मिलेगी और वे अपनी यात्रा से जुड़ी सभी जरूरतें इस एक ऐप से पूरी कर पाएंगे। इस नए सुपर ऐप RailOne के लॉन्च से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगा और कई सुधार भी देखने को मिलेंगे। अब टिकट बुकिंग, जानकारी हासिल करना, शिकायत दर्ज कराना और बाकी सेवाएं सभी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी, जिससे वक्त की बचत तो होगी ही साथ ही ये इस्तेमाल करने में भी आसानी होगा। यह पहल भारतीय रेलवे की डिजिटल क्रांति को मजबूत करने और यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक जरूरी कदम साबित होगा।
पब्लिश्ड 1 July 2025 at 15:32 IST