Advertisement

अपडेटेड 20 June 2025 at 18:23 IST

Railway Reservation: अब वेटलिस्टेड टिकट कटा कर सफर करने वालों की बढ़ेगी टेंशन... रेलवे ने नियम में किया बड़ा बदलाव, जानिए पूरा अपडेट

वेटिंग लिस्टेड टिकट को लेकर भारतीय रेलवे की ओर से बड़ा बदलाव किया गया है। लोगों को परोशानी ना हो, इसके लिए सरकार ये कदम उठा रही है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Train, Indian Railways
वेटिंगलिस्टेड टिकट को लेकर रेलवे ने बदले नियम। | Image: File photo

भारतीय रेलवे यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए एक के बाद एक नियम में बदलाव कर रहे हैं। पहले तत्काल टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव किया गया। अब वेटिंग लिस्ट टिकट को लेकर रेलवे की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल, रेलवे ने वेटिंग लिस्ट वाले टिकटों की संख्या को सीमित कर दिया। अब थोक के भाव में वेटिंगलिस्टेड टिकट नहीं मिलेंगी।

रेलवे के नए नियम के अनुसार वोटिंग लिस्ट वाली टिकट की संख्या अब उपलब्ध सीटों की संख्या के 25 फीसदी से ज्यादा नहीं होगी। इसका मतलब यह है कि अगर किसी क्लास में 100 सीटें हैं, तो उनमें से केवल 25 सीटें ही वेटिंग वाले लोगों के नाम होंगी। पहले ऐसा नहीं था। पहले स्लीपर क्लास के लिए 300 से ज्यादा और एसी चेयरकार में 150 से ज्यादा वेटिंगलिस्टेड टिकट होती थी। मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा, "यह नियम सभी क्लास - स्लीपर, सेकंड AC, थर्ड AC, चेयर कार - और तत्काल और दूर-दराज के इलाकों से बुकिंग पर भी लागू होगा।"

तत्काल बुकिंग के लिए सख्त हुए नियम

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव करने का ऐलान कर दिया है। इंडियन रेलवे ने यह कदम तत्काल बुकिंग के दौरान एजेंट की तरफ से की जाने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए उठाया है। इंडियन रेलवे के इस कदम से आम जनता को काफी राहत मिलने वाला है। 1 जुलाई 2025 से नए नियम लागू होने जा रहे हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो के जरिए तमाम जानकारी दी है। रेल मंत्रालय ने 10 जून को इसे लेकर एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें कहा गया, "01.07.2025 से तत्काल योजना के तहत टिकट केवल आधार प्रमाणित यूजर्स ही भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट/इसके ऐप के माध्यम से बुक कर सकेंगे। इसके बाद, 15.07.2025 से तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा।"

01 जुलाई से IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स ही टिकट बुक कर सकेंगे। इसके अलावा 15 जुलाई 2025 से Tatkal Booking के लिए आधार-आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन भी अनिवार्य कर दिया जाएगा।

पहले 30 मिनट में एजेंट्स नहीं बुक कर सकेंगे टिकट

जानकारी के अनुसार पहले 30 मिनट में ऑथराइज्ड एजेंट्स तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। एसी कोच के लिए 10 से 10.30 और नॉन एसी कोच के लिए 11 बजे से साढ़े 11 बजे तक एजेंट्स के पास टिकट बुक करने का अधिकार नहीं होगा।

एजेंट्स को कस्टमर्स से लेना होगा OTP

इतना ही नहीं, एजेंट्स जब टिकट बुक करेंगे, तो वह जिनके लिए टिकट बुक कर रहे हैं, उनके मोबाइल नंबर पर आने वाला एक OTP लेना होगा। तभी वह टिकट बुक कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा, "भारतीय रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुक करने के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण का उपयोग शुरू करेगा। इससे रियल यूजर्स को जरूरत के समय कन्फर्म टिकट पाने में मदद मिलेगी।"

इसे भी पढ़ें: Aadhaar Update: नए पते पर हुए हैं शिफ्ट? ऐसे बदलवाएं आधार कार्ड में अपना एड्रेस, स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रक्रिया

पब्लिश्ड 20 June 2025 at 18:13 IST