Advertisement

अपडेटेड 20 June 2025 at 17:25 IST

Aadhaar Update: नए पते पर हुए हैं शिफ्ट? ऐसे बदलवाएं आधार कार्ड में अपना एड्रेस, स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रक्रिया

Aadhar Card Update: आधार कार्ड पर पता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बदलवाया जा सकता है। अगर आप भी आधार पर अपना एड्रेस अपडेट करवाना चाहते हैं, तो जानते हैं इसका प्रोसेस...

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Aadhaar Card
Aadhaar Card | Image: X

Change address in Aadhar Card: भारत के नागरिकों के लिए आधार कार्ड एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके बिना कई सरकारी और गैर-सरकारी काम अटके सकते हैं। कई बार घर बदलने या फिर मोबाइल नंबर चेंज होने की स्थिति में आधार कार्ड में इसे बदलवाने की जरूरत पड़ती है। किसी ने अगर अपना घर बदला है तो ऐसे में उसे अपने सभी डॉक्यूमेंट्स पर भी एड्रेस बदलवाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं इसका तरीका...

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आधार कार्ड पर पता बदलवाने की सुविधा देता है। जी हां, घर बैठे भी आप अपने आधार पर एड्रेस अपडेट कर सकते हैं।

ऑफलाइन आधार कार्ड पर एड्रेस बदलने का तरीका

  • ऑफलाइन आधार कार्ड पर पता बदलने के लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। 
  • यहां आपको करेक्शन फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें मांगी गई जानकारी आपको भरनी है। 
  • इसमें अपना नाम, आधार नंबर और जो चीज अपडेट करनी है उसके बारे में जानकारी दें।
  • इसके बाद फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेज को भी लगाएं, यानी कि नए पते वाला डॉक्यूमेंट यहां आपको लगाना है। 
  • इसके बाद संबंधित अधिकारी से मिलें। 
  • फिर आपके फिंगर प्रिंट वेरिफाई किए जाएंगे और सबकुछ सही होने पर एड्रेस अपडेट कर दिया जाता है।

घर बैठे ऐसे चेंज करें एड्रेस

  • ऑनलाइन आधार कार्ड में पता बदलवाने के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपको आधार नंबर और स्क्रीन पर दिया कैप्चा कोड भरना है। 
  • आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालें। 
  • इसके बाद 'एड्रेस अपडेट' पर क्लिक करें और इसके बाद 'अपडेट आधार ऑनलाइन' पर क्लिक करें। 
  • यहां आपको नया एड्रेस डालना है और उसका दस्तावेज भी लगाना है। 
  • आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी। पेमेंट करके सबमिट कर दें।
  • अब आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी, जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा। इसके जरिए आप स्टेटस चेक कर सकते हैं।  

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, योग दिवस पर बदलेगा टाइमिंग, DMRC ने दिया बड़ा अपडेट

पब्लिश्ड 20 June 2025 at 17:25 IST