अपडेटेड 20 January 2026 at 22:17 IST
Railway Reservation: IRCTC टिकट बुकिंग में बदलाव, अब ये यूजर्स सुबह 8 से 12 बजे रात तक नहीं कर सकेंगे रिजर्वेशन, पूरा अपडेट
IRCTC ने अब बिना आधार लिंक वाले यूजर्स एडवांस टिकट बुकिंग के पहले दिन (60 दिन पहले) सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यह नियम फर्जी अकाउंट और टिकट दलालों पर रोक लगाने के लिए है। इससे आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी होगी।
- भारत
- 3 min read

IRCTC Ticket Reservation: भारत में रोज लगभग 2.4 करोड़ (24 मिलियन) लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे लगातार अपने परिचालन और देख-रेख में बदलाव कर रहा है, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो और IRCTC यूजर्स फ्रॉड से सुरक्षित रह सकें। IRCTC ने एक बार फिर यात्रियों के लिए नया नियम लागू किया है, जो 12 जनवरी से ही प्रभावी हो गया है।
लगातार बदल रहे IRCTC के नियम
IRCTC ने साल 2025 में रेलवे के कई नियमों में लगातार बदलाव किए हैं। इसके तहत IRCTC ने पहले लाखों यूजर्स के फर्जी अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद तत्काल टिकटों की बुकिंग का नियम बदल दिया, जिसमें OTP का नया रूल लागू हुआ। अब रेलवे ने एक और बड़े नियम में बदलाव किया है, जिसके तहत बिना आधार लिंक वाले IRCTC यूजर्स सुबह 8 बजे से रात के 12 बजे तक ट्रेन टिकटों की नहीं कर पाएंगे।
12 जनवरी से ही प्रभावी
बता दें, रेलवे का यह नया नियम सिर्फ एडवांस टिकट बुकिंग के पहले दिन यानी ओपनिंग दिन पर लागू होगा। यानी कि एडवांस टिकट (यात्रा से 60 दिन पहले) के पहले दिन जिन यूजर्स का IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, वो सिर्फ रात 12 बजे के बाद ही टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे। इस नियम का तीसरा फेज 12 जनवरी से शुरू भी कर दिया गया है।
हालांकि ये नया नियम सिर्फ ऑनलाइन यूजर्स के लिए हीं बदले हैं। अगर आप विंडो टिकट लेते हैं तो सिर्फ बुकिंग के दौरान OTP जरूरी है। यानी आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।
Advertisement
रिजर्वेशन के नए नियम के फायदे
रेलवे के अनुसार, रिजर्वेशने के इस नए नियम का फायदा आम यात्रियों को होगा, जिससे ओपनिंग डे पर उन्हें कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी होगी। साथ हीं टिकट दलालों और फर्जी सॉफ्टवेयर पर लगाम लगाया जा सकेगा।
रेलवे के इस नए नियम से बिना आधार के फेक अकाउंट्स से टिकटों की कालाबाजारी रुकेगी। इसके अलावा आधार की मदद से असली यूजर की पहचान हो सकेगी। हालांकि रेलवे ने ये भी कहा है कि जिनके पास आधार नहीं है वो या तो ऑफलान टिकट बुक कर सकते हैं, या फिर एडवांस टिकट बुकिंग के अगले दिन से इसका लाभ उठा सकते हैं, यानी डेडलाइन खत्म होने के बाद।
Advertisement
IRCTC से कैसे लिंक करें अपना आधार?
बता दें, IRCTC एप या वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए अब आधार लिंक करना जरूरी है। इसके लिए आपको ये प्रोसेस अपनाने होंगे..
- अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को लॉग इन करें
- उसके बाद My Profile पर जाकर Aadhaar KYC पर जानकर अपना आधार नंबर भरे
- आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी आएगा, उसे वेरिफाई करें
- ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 20 January 2026 at 20:42 IST