अपडेटेड 27 April 2025 at 12:47 IST

BIG BREAKING: पहलगाम आतंकी हमले के बाद समंदर से पाकिस्‍तान को कड़ा संदेश, नेवी ने अरब सागर से दागी एंटी शिप मिसाइल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत की सेनाएं अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं और पाकिस्‍तान थर-थर कांप रहा है।

Follow : Google News Icon  
Indian Navy warships deployed in the Arabian Sea carried out multiple anti-ship missile firings recently
पहलगाम आतंकी हमले के बाद समंदर से पाकिस्‍तान को कड़ा संदेश, नेवी ने अरब सागर से दागी एंटी शिप मिसाइल | Image: X

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत की सेनाएं अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं और पाकिस्‍तान थर-थर कांप रहा है। इसी क्रम में अरब सागर में तैनात भारतीय नौसेना के युद्धपोतों ने हाल ही में कई एंटी-शिप मिसाइल फायरिंग की। भारतीय नौसेना ने बताया कि नेवी के जहाजों ने लंबी दूरी के सटीक आक्रामक हमले के लिए प्लेटफॉर्म, सिस्टम और चालक दल की तत्परता को पुनः प्रमाणित करने और प्रदर्शित करने के लिए कई सफल एंटी-शिप फायरिंग की।

आपको बता दें कि भारतीय नौसेना की ओर से पिछले कुछ दिनों में कई एंटी-शिप मिसाइल की सफलतापूर्वक टेस्टिंग की गई है, जिनका मकसद अपने युद्धपोतों, हथियार प्रणालियों और नौसैनिक जवानों की लंबी दूरी तक सटीक हमला करने की क्षमता को परखना और मजबूत करना था। भारतीय नौसेना ने इस टेस्टिंग को लेकर कहा, “भारतीय नौसेना के जहाजों ने लंबी दूरी के सटीक आक्रामक हमले के लिए प्लेटफॉर्म, सिस्टम और चालक दल की तत्परता को फिर से प्रमाणित करने और प्रदर्शित करने के लिए कई सफल एंटी-शिप फायरिंग की है। भारतीय नौसेना किसी भी समय, कहीं भी, किसी भी तरह से अपने समुद्री हितों की रक्षा के लिए युद्ध को लेकर तैयार है। साथ ही हम विश्वसनीय और भविष्य के लिए भी तैयार हैं।” इस टेस्टिंग के जरिए भारत ने यह साफ कर दिया है कि भारतीय नौसेना किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह “कॉम्बैट रेडी, क्रेडिबल और फ्यूचर रेडी” है।

बेहद अहम है यह परीक्षण

भारतीय नौसेना की यह टेस्टिंग पाकिस्तान के लिए एक कड़ा संदेश भी है, खासकर ऐसे समय में जब नियंत्रण रेखा (LoC) और समुद्री सीमाओं पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारतीय नौसेना ने यह साफ भी कर दिया है कि भारत अपने समुद्री हितों की रक्षा के लिए “कहीं भी, कभी भी और किसी भी परिस्थिति में” जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है। हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए यह टेस्टिंग रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है।

इसे भी पढ़ें- दम है तो...' शहीद जवान की शहादत पर फौजी भाई का भाषण वायरल

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 27 April 2025 at 10:55 IST