अपडेटेड 23 September 2025 at 09:59 IST

भारत का कड़ा एक्शन, पाकिस्तानी एयरलाइंस और विमानों की भारतीय एयर स्‍पेस में 'NO Entry', बढ़ा दिया गया लगा हुआ बैन

भारत ने पाकिस्तान की एयरलाइंस और विमानों पर अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर लगाया गया प्रतिबंध एक महीने और बढ़ा दिया है।

Follow : Google News Icon  
indian extends airspace ban on pakistani aircraft
भारत का कड़ा एक्शन, पाकिस्तानी एयरलाइंस और विमानों की भारतीय एयर स्‍पेस में 'NO Entry', बढ़ा दिया गया लगा हुआ बैन | Image: Pixabay

भारत ने पाकिस्तान की एयरलाइंस और विमानों पर अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर लगाया गया प्रतिबंध एक महीने और बढ़ा दिया है। यह पाबंदी अब 24 अक्टूबर सुबह 5:29 बजे तक प्रभावी रहेगी। इसके लिए भारतीय एविएशन अथॉरिटी ने सोमवार को नया नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया। यह फैसला पाकिस्तान की हालिया घोषणा के बाद आया है, जिसमें इस्लामाबाद ने भारतीय विमानों और एयरलाइंस को अपने एयरस्पेस से उड़ान भरने से रोकने की अवधि को भी 24 अक्टूबर तक बढ़ा दिया था। 

इस तरह दोनों देशों के बीच विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद रहने की स्थिति अब लगातार छठे महीने में पहुंच गई है। आपको बता दें कि अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव गहराया। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान ने 24 अप्रैल से भारतीय उड़ानों पर रोक लगाई। शुरू में यह पाबंदी 30 दिनों के लिए थी, लेकिन हर महीने इसे नया NOTAM जारी करते हुए बढ़ाया गया। भारत ने 30 अप्रैल को जवाबी कदम उठाते हुए पाकिस्तानी विमानों, जिनमें नागरिक और सैन्य दोनों शामिल हैं, को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने पर रोक लगा दी।    

क्या है मौजूद स्थिति

  • भारत ने 24 अक्टूबर तक अपने एयरस्पेस को पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद रखा है।
  • पाकिस्तान ने भी इसी तारीख और समय तक भारतीय विमानों के लिए हवाई प्रतिबंध लागू कर दिया है।
  • दोनों देशों की उड़ानों पर रोक जारी है, लेकिन उनके एयरस्पेस अन्य अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस के लिए खुले हैं।

इस बढ़ती खींचतान ने भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई यातायात को प्रभावित कर दिया है। हालांकि, तीसरे देशों की एयरलाइंस अपनी निर्धारित उड़ानें जारी रख सकती हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात पर असर सीमित रहा है।

इसे भी पढ़ें- सड़क पर 'I love मोहम्मद' के पोस्‍टर, सिर तन से जुदा के नारे...पुलिस ने रोका तो मुस्‍लिम महिलाएं छीनने लगीं लाठियां, उन्‍नाव में भारी बवाल

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 September 2025 at 09:59 IST