अपडेटेड 6 May 2025 at 20:37 IST

पाकिस्तान के साथ टेंशन के बीच भारत-UK ने मिलाया हाथ, फ्री ट्रेड महाडील पर किया साइन, PM मोदी ने बताया ऐतिहासिक उपलब्धि

पाकिस्तान के साथ टेंशन के बीच भारत और ब्रिटेन ने फ्री ट्रेड महाडील पर साइन कर लिया है। पीएम मोदी ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

Follow : Google News Icon  
India UK Free Trade Agreement.
भारत-ब्रिटेन ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया साइन। | Image: ANI/Canva

एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच भारी टेंशन है, तो वहीं दूसरी ओर इंडिया बुलंदियों की तरफ आगे बढ़ रहा है। पहले फ्रांस के साथ राफेल डील, फिर अमेरिका के साथ ट्रेड को लेकर बातचीत और अब ब्रिटेन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है। पीएम मोदी ने इस महाडील को लेकर कहा कि ये ऐतिहासिक उपलब्धि है। पीएम मोदी ने घोषणा की है कि भारत और यूनाइटेड किंगडम ने मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, "अपने दोस्त पीएम कीर स्टारमर से बात करके बहुत खुशी हुई। एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में, भारत और UK ने एक महत्वाकांक्षी और पारस्परिक रूप से लाभकारी मुफ्त व्यापार समझौते के साथ-साथ एक दोहरे योगदान सम्मेलन को सफलतापूर्वक संपन्न किया है। ये ऐतिहासिक समझौते हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करेंगे और हमारी दोनों अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार, निवेश, विकास, रोजगार सृजन और नवाचार को बढ़ावा देंगे। मैं जल्द ही प्रधानमंत्री स्टार्मर का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।"

पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच समझौता होने के बाद टेलीफोन पर बातचीत की और भारत-ब्रिटेन फ्री व्यापार समझौते का स्वागत किया। पीएम स्टार्रमर ने कहा कि दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं के साथ गठबंधन को मजबूत करना और व्यापार बाधाओं को कम करना, एक मजबूत और अधिक सुरक्षित अर्थव्यवस्था प्रदान करने के लिए बदलाव उनकी योजना का हिस्सा है।

FTA डील के बाद ये सामान हो सकते सस्ते

ब्रिटेन की लग्जरी गाड़ियां जैसे जगुआर लैंड रोवर कम कीमत में मिल सकती है। इसके साथ ही इंग्लैंड से आने वाली शराब और वाइन पर टैरिफ कम होगा। ऐसे में स्कॉच व्हिस्की और वाइन पहले से कम कीमत पर मिल सकती है। इतना ही नहीं, ब्रिटेन के ब्रांडेड कपड़े, फैशन प्रोडक्ट्स और घर के सामान भी पहले से सस्ते हो सकते हैं।

Advertisement

ब्रिटेन से आने वाला फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडस्ट्रीयल मशीनरी की कीमत भी कम होने की उम्मीद है। वहीं भारत के रत्न और आभूषण ब्रिटेन में सस्ते बिकेंगे, UK में रह रहे भारतीय कस्टमर्स के लिए प्रोडक्ट्स सस्ते हो सकते हैं।

2022 में शुरू हुई थी बातचीत

इस डील को लेकर दोनों देशों के बीच 13 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी। 24 फरवरी को कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल और UK के बिजनेस एंड ट्रेड सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स ने दोनों देशों के बीच प्रस्तावित FTA के लिए बातचीत फिर से शुरू करने का ऐलान किया था। हालांकि, इस डील पर मुहर लगने में करीब 3.5 साल लग गए। ब्रिटेन के अलावा श्रीलंका, भूटान, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, कोरिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, मॉरीशस, ASEAN और EFTA के साथ भी भारत ने इस तरह का ट्रेड एग्रीमेंट्स साइन कर रखा है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ...' कतर के अमीर ने PM मोदी से फोन पर की बात, पहलगाम हमले पर जताया दुख

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 6 May 2025 at 20:37 IST