अपडेटेड 6 May 2025 at 23:40 IST

India Economy: 'यह अमृतकाल की आर्थिक क्रांति है', IMF की रिपोर्ट पर CM योगी बोले- हम वर्ल्ड इकोनॉमी का ग्रोथ इंजन बन चुके

भारत की अर्थव्यवसथा को लेकर IMF की रिपोर्ट पर सीएम योगी ने कहा कि हम वर्ल्ड इकोनॉमी का ग्रोथ इंजन बन चुके हैं। यह अमृतकाल की आर्थिक क्रांति है।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi on india to become 4th largest economy.
भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर IMF की रिपोर्ट पर क्या बोले सीएम योगी? | Image: ANI/Canva

IMF के रिपोर्ट के अनुसार साल 2025 में ही भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है। जापान को पीछे कर भारत चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाने जा रहा है। इसका मतलब ये है कि इस साल के अंत तक सिर्फ तीन देश ही भारत से आगे होंगे। जापान को पछाड़ने के बाद भारत से बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका, चीन और जर्मनी की होगी। इन तीनों देशों के बाद भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। वहीं सीएम योगी और सीएम धामी से लेकर तमाम नेताओं और मंत्रियों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, "अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मासिक 'वर्ल्ड इकोनॉमी आउटलुक' की रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी विजन व यशस्वी नेतृत्व में प्राप्त यह उपलब्धि 140 करोड़ देश वासियों के परिश्रम, संकल्प और सामर्थ्य का गौरवगान है। बढ़ती GDP, रिकॉर्ड विदेशी निवेश और सशक्त बुनियादी ढांचे के साथ भारत आज वैश्विक अर्थव्यवस्था का 'ग्रोथ इंजन' बन चुका है। यह अमृतकाल की आर्थिक क्रांति है। बधाई एवं आभार प्रधानमंत्री जी!"

नया भारत वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए तैयार है: CM धामी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की 'वर्ल्ड इकोनॉमी आउटलुक' रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ा रहा है। यह महज एक आंकड़ा नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की मेहनत, संकल्प और सामूहिक सामर्थ्य का सजीव प्रमाण है, जो आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक नेतृत्व और दूरदृष्टि के साथ संभव हो पाया है। भारत में रिकॉर्ड तोड़ विदेशी निवेश, 'मेक इन इंडिया' की सफलता और तेजी से बढ़तीGDP इस बात का प्रमाण है कि नया भारत न सिर्फ आत्मनिर्भर है, बल्कि आधुनिकता से परिपूर्ण एक ऐसा राष्ट्र बन चुका है जो वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है।"

IMF की रिपोर्ट पर क्या बोले कपिल मिश्रा?

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मासिक 'वर्ल्ड इकोनॉमी आउटलुक' की रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। पीएम के दूरदर्शी विजन व यशस्वी नेतृत्व में प्राप्त यह उपलब्धि 140 करोड़ देश वासियों के परिश्रम, संकल्प और सामर्थ्य का गौरवगान है। बढ़ती GDP, रिकॉर्ड विदेशी निवेश और सशक्त बुनियादी ढांचे के साथ भारत आज वैश्विक अर्थव्यवस्था का 'ग्रोथ इंजन' बन चुका है। यह अमृतकाल की आर्थिक क्रांति है। बधाई एवं आभार!"

Advertisement

बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबिन ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल, दूरदर्शी और निर्णायक नेतृत्व में भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और यह हम सभी भारतवासियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। IMF की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। 'मेक इन इंडिया' और 'वोकल फॉर लोकल' जैसे प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायक मंत्रों ने भारत को आत्मनिर्भरता, नवाचार और समग्र विकास की दिशा में अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

'2028 तक देश अर्थव्यवस्था में तीसरे पायदान पर होगा'

यूपी के भाजपा इकाई के प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि भारत, जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बना। अब भारत से आगे सिर्फ अमेरिका,चीन और जर्मनी। तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर। विनोद तावडे ने कहा कि भारत जल्द बनेगा विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था! IMF के वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक ने अनुमान जताया है कि इस वर्ष भारत जापान को पीछे छोड़कर विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा। साथ ही वर्ष 2028 तक देश अर्थव्यवस्था में तीसरे पायदान पर होगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था पिछले 10 वर्षों में लगातार सुदृढ़ हुई है और राष्ट्र चहुंमुखी प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ है।

Advertisement

इसे लेकर मनोज गोयल ने लिखा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में आज हम 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से दुनिया की चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बन रहे हैं! कोरोनाकाल के बाद बड़े बड़े देशों की अर्थव्यवस्था हिल गई.. परंतु मोदीजी ने उस समय भी देश की विकास गति को रूकने नहीं दिया और देशवासियों से 'आपदा को अवसर' बनाकर  'आत्मनिर्भर भारत' बनाने का आवाह्न किया।

उन्होंने आगे कहा कि 'मेक इन इंडिया' और 'वोकल फॉर लोकल' मंत्र के साथ 'सबके प्रयास' से भारत आज विश्व में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं! नीतिगत निष्क्रियता से नीतिगत शक्ति तक - प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की यह यात्रा उल्लेखनीय है।

इसे भी पढ़ें: Indo-Pak तनाव के बीच जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत, अब सिर्फ ये देश आगे
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 6 May 2025 at 23:40 IST