अपडेटेड 8 May 2025 at 16:29 IST
श्रीनगर से चंडीगढ़, पठानकोट से भुज...पाक ने भारत के 15 शहरों पर दागे मिसाइल, 'सुदर्शन चक्र' S-400 ने कर दिया नेस्तनाबूत
पाकिस्तान ने बुधवार रात उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि सेना ने पाकिस्तान के इस नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया।
- भारत
- 2 min read

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सेना के एक अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने बुधवार रात उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि सेना ने पाकिस्तान के इस नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइलों से श्रीनगर, अवंतीपुरा, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर,कपूरथला, जलंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरालाई, और भुज में सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इन हमलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
रक्षा मंत्रालय की तरफ से घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत पहले ही अपनी सीमाओं पर रूस से मंगवाए गए अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की तैनाती कर चुका था। जैसे ही पाकिस्तान की ओर से हमला हुआ, S-400 सिस्टम को तुरंत एक्टिव किया गया और उसी के ज़रिए दुश्मन की मिसाइलों को बीच रास्ते में ही ध्वस्त कर दिया गया। भारत ने इस सिस्टम को ‘सुदर्शन’ नाम दिया है, जो भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य चक्र से प्रेरित है।
क्या है S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम?
S-400 एक अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे रूस के एलमाज सेंट्रल डिजाइन ब्यूरो ने बनाया है। इसकी खासियत ये है कि ये 400 किलोमीटर दूर से ही दुश्मन की गतिविधियों को भांप सकता है और पलटवार करने में सक्षम है। ये सिस्टम मिसाइल, ड्रोन, फाइटर जेट्स और रॉकेट लॉन्चर जैसे हवाई हमलों को रोकने में कारगर है। ये एक मोबाइल सिस्टम है, यानी इसे रोड के जरिए कहीं भी ले जाया जा सकता है और मात्र 5 से 10 मिनट में इसे ऑपरेशन के लिए तैयार किया जा सकता है।
Advertisement
रूस से भारत ने खरीदा था
बताते चलें कि रूस के साथ एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम के लिए 2019 में समझौता हुआ था। इसकी पहली खेप 21 दिसंबर 2021 को मिली थी। भारत ने सबसे पहले इसकी तैनाती पाकिस्तान सीमा से लगे पंजाब में किया था। आपको बताते चलें कि इस एस-400 के लॉन्चर से 3 सेकंड में 2 मिसाइलें दागी जा सकती हैं।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 8 May 2025 at 16:29 IST