Published 17:41 IST, October 12th 2024
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल पर हमला, भारत ने कहा- हिंदुओं की सुरक्षा के लिए सरकार उठाए कदम
विदेश मंत्रालय ने कहा- हमने ढाका के टाटीबाजार में पूजा मंडप पर हमले और सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है
Bangladesh Attack Hindu: बांग्लादेश में अब भी हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने काली मंदिर से मुकुट चोरी कर लिया और दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले किए। पूजा मंडप पर हाल ही में हुए हमले का भारत ने विरोध जताया है। विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश की सरकार के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए और कहा कि सरकार हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए।
काली मंदिर से मुकुट चोरी होने और दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि विशेष रूप से त्योहारों के इन शुभ समय के दौरान हिंदुओं की सुरक्षा हर कीमत पर सुनिश्चित की जानी चाहिए। इन घटनाओं को निंदनीय बताते हुए कहा कि ये घटनाएं बांग्लादेश में मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने की एक योजनाबद्ध साजिश हैं।
पीएम मोदी ने तोहफे में दिया था स्वर्ण मुकुट
विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हमने ढाका के टाटीबाजार में पूजा मंडप पर हमले और सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।' विदेश मंत्रालय की यह टिप्पणी तब आई जब यह पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गिफ्ट में दिया गया एक हस्तनिर्मित स्वर्ण मुकुट बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिमी सतखिरा जिले में एक हिंदू मंदिर से दुर्गा पूजा समारोह के बीच चोरी हो गया।
बांग्लादेश में इस महीने देश भर में चल रहे दुर्गा पूजा समारोहों में करीब 35 हमले की घटनाएं सामने आई हैं। इस मामले में करीब 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और लगभग एक दर्जन मामले दर्ज किए गए हैं। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू आबादी करीब 8 प्रतिशत है। हिंदुओं को बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद भड़की छात्र नेतृत्व वाली हिंसा के दौरान अपने व्यवसायों, संपत्तियों की बर्बरता और मंदिरों के विनाश का सामना करना पड़ा।
Updated 18:06 IST, October 12th 2024