अपडेटेड 30 January 2025 at 11:16 IST
भारत के पिनाका रॉकेट से थरथर कांपेंगे 'दुश्मन' देश! खरीदे जाएंगे 10 हजार करोड़ के गोला-बारूद, सरकार ने दी मंजूरी
पिनाका रॉकेट प्रणाली के लिए 10,200 करोड़ रुपये की लागत से गोला-बारूद खरीदने के एक प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
- भारत
- 3 min read

Pinaka Rocket System: भारत का पिनाका मल्टी-लॉन्च आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम और ज्यादा खतरनाक होने जा रहा है। सरकार ने संभवतया पिनाका रॉकेट प्रणाली के लिए 10,200 करोड़ रुपये की लागत से गोला-बारूद खरीदने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इनमें से एक डील हाई-एक्सप्लोसिव प्री-फ्रैगमेंटेड रॉकेट गोला-बारूद के लिए है जिसकी लागत लगभग 5700 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वहीं दूसरी डील एरिया डिनायल म्यूनिशन (क्षेत्र निषेध हथियार) के लिए है जिसकी कीमत करीब 4500 करोड़ रुपये है। जानकारी के अनुसार, सेना की पहले से तय 10 पिनाका रेजिमेंट्स के लिए यह गोला-बारूद होगा। हाई-एक्सप्लोसिव प्री-फैगमेंटेड रॉकेट करीब 45 किलोमीटर तक मार सकता है जबकि एरिया डिनायल म्यूनिशन 37 किलोमीटर की दूरी तक फेंका जा सकता है। वहीं एरिया डिनायल म्यूनिशन किसी इलाके में छोटे बमों की बौछार करने में सक्षम है। यह गोला-बारूद नागपुर की प्राइवेट कंपनी सोलर ग्रुप और सरकारी म्यूनिशन इंडिया लिमिटेड के ज़रिए 60:40 के अनुपात में बनाया जाएगा। इन कंपनियों के साथ जल्द ही इस संबंध में अनुबंध किया जाएगा।
वर्तमान में चार पिनाका रेजिमेंट्स और 6 को शामिल...
भारतीय सेना के पास वर्तमान में चार पिनाका रेजिमेंट्स हैं जिनमें से कुछ लॉन्चर्स चीन सीमा के ऊंचे इलाकों में तैनात हैं। इसके अलावा बाकी 6 रेजिमेंट्स को शामिल करने की प्रक्रिया जारी है। मालूम हो कि DRDO ने पिनाका के लिए कई तरह के गोला-बारूद तैयार किए हैं जिनमें 45 किलोमीटर और 75 किलोमीटर तक मार करने वाले रॉकेट शामिल हैं। अब इस रेंज को पहले 120 किलोमीटर और फिर 300 किलोमीटर तक बढ़ाने की प्लानिंग की जा रही है।
क्या है पिनाका?
पिनाका वेपन सिस्टम पूरी तरह से भारत में बना है। यह एक स्वदेशी मल्टी-लॉन्च आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (MLRS) है जिसे DRDO ने बनाया है। यह एक ऐसी अत्याधुनिक रॉकेट प्रणाली है जो दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए बनाई गई है। इसे दुश्मन के ठिकानों, सैन्य ठिकानों और कमांड पोस्ट समेत तमाम मकसद और लक्ष्यों को ध्यान रखते हुए बनाया गया है।
Advertisement
एक साथ 12 रॉकेट दागने में सक्षम
पिनाका की मायनों में खास है। यह एक बार में 12 रॉकेट दागने में सक्षम है। कुछ सेकंड के भीतर बड़े इलाके को तबाह करने की ताकत रखता है। इसकी सामान्य रेंज 40 किलोमीटर है जिसे बढ़ाकर 45 से 75 किलोमीटर तक किया गया था। लेकिन आने वाले समय में इसको 120 किलोमीटर से 300 किलोमीटर तक बढ़ाने की प्लानिंग की जा रही है। मालूम हो कि यह मोबाइल लॉन्चर सिस्टम पर बेस्ड है।
यह भी पढ़ें: 'जैसे जेल नहीं ससुराल गए हों...' केजरीवाल-सिसोदिया पर ओवैसी का तगड़ा हमला, बढ़ाया दिल्ली चुनाव का सियासी पारा
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 30 January 2025 at 11:16 IST