अपडेटेड 9 May 2025 at 10:46 IST

सेना के शौर्य की गवाही देते जैसलमेर के लोग; रातभर खुद आंखों से देखा सब कुछ, कैसे पाकिस्तानी हमलों को कर दिया गया फेल

भारतीय सेना ने जानकारी दी कि पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई 2025 की रात को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए।

Follow : Google News Icon  
Locals in Jaisalmer express joy after Indian air defence thwart Pakistani drone strikeLocals in Jaisalmer express joy after Indian air defence thwart Pakistani drone strike
पाकिस्तान को सेना के जवाब के बाद जैसलमेर के लोगों ने खुशी मनाई. | Image: ANI

India Pakistan: पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकवाद को टारगेट करके हमले किए थे, लेकिन इससे पाकिस्तान को इतना दर्द हुआ है कि उसने जंग के हालात बना दिए हैं। लगभग सभी सरहदी इलाकों में पाकिस्तान ने उकसावे की कार्रवाई करते हुए फाइटर जेट और ड्रोन से अटैक किए। अहम ये है कि भारत ने इन हमलों को आसमान में ही फेल कर दिया। जैसलमेर में बीती रात कुछ ऐसा ही नजारा देखा गया। वहां के स्थानीय लोगों ने भी भारतीय सेना के इस शौर्य को देखा। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के स्थानीय लोगों ने सशस्त्र बलों में अपनी अटूट आस्था व्यक्त की।

भारतीय सेना ने जानकारी दी कि पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई 2025 की रात को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन (सीएफवी) भी किए। ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और सीएफवी को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। इधर जैसलमेर में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद स्थानीय लोग खुश दिखाई दिए।

जैसलमेर के लोगों ने क्या-क्या कहा?

एक स्थानीय युवक ने एनआईए से बातचीत में कहा, 'अचानक हमले के बाद हम डर गए थे, लेकिन सभी पाकिस्तानी ड्रोन को निष्प्रभावी कर दिया गया। सेना और वायुसेना पर हमले को पूरी तरह से विफल कर दिया गया। लोगों में शांति है और कोई डर नहीं है। हम भारतीय वायुसेना और सेना के साथ हैं। हमने विस्फोटों की आवाज सुनी, लेकिन कोई भी विस्फोट जमीन पर नहीं हुआ।'

एक अन्य स्थानीय युवक ने कहा कि वो शुरू में बहुत डरे हुए थे, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली की ओर से हवा में सभी ड्रोन को नष्ट करने के बाद उन्हें राहत मिली। उन्होंने कहा, 'कई ड्रोन हमारी ओर लक्षित थे, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने हवा में सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया। हमें बहुत राहत मिली। भारत पाकिस्तान से कई गुना अधिक शक्तिशाली है। हमें ये खबर सुनकर खुशी हुई कि उनके एफ-16 और जेएफ-17 को मार गिराया गया। पाकिस्तान को हमेशा असफलता का सामना करना पड़ेगा।' एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि भय का माहौल खत्म हो गया है और पाकिस्तान जैसलमेर को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत के एल-70 गन, जू-23 मिमी, शिल्का सिस्टम रहे कल रात के हीरो, चुन-चुनकर पाकिस्तानी ड्रोन को किया हवा में नेस्तानाबूद

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 10:46 IST