अपडेटेड 11 May 2025 at 00:53 IST

'समझ रहे हैं न...', भारत-पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव बरकरार, इधर बिहार चुनाव को घसीट आईं नेहा सिंह राठौर

असल में जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर समझौते की जानकारी आई तो उसी को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट के जरिए नेहा सिंह राठौर ने इशारों-इशारों में बीजेपी सरकार पर कटाक्ष किया।

Follow : Google News Icon  
Neha Singh Rathore
Neha Singh Rathore | Image: @nehafolksinger/X

Neha Singh Rathore: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के लिए समझौता जरूर हुआ, लेकिन बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पाकिस्तान समझौते के बावजूद उसके घोर उल्लंघन पर उतर आया है और भारत इसको मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। हालांकि इस तनाव की स्थिति में अक्सर विवादों में रहने वालीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर बिहार चुनाव को ले आई हैं।

असल में जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर समझौते की जानकारी आई तो उसी को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट के जरिए नेहा सिंह राठौर ने इशारों-इशारों में बीजेपी सरकार पर कटाक्ष किया। नेहा सिंह राठौर ने 'X' पर लिखा- 'सीज़फायर की खबर सुखद है। बाकी बिहार का चुनाव बिहार के मुद्दों पर ही होना चाहिए। समझ रहे हैं न..!'

पाकिस्तान में कुछ ही घंटों में सीजफायर तोड़ा

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की बात सामने आई। हालांकि पड़ोसी मुल्क कुछ ही घंटों में अपनी हरकतों पर उतर आया। पाकिस्तान ने भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी की, जिनमें जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कुछ क्षेत्र शामिल हैं। हालांकि भारत की सेना ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर बयान जारी किया है और कहा कि ये समझौते का घोर उल्लंघन हुआ है और इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई का निर्देश दिया जा चुका है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत में 3 दिन में सबसे बड़ा ड्रोन अटैक, पाकिस्तान को तगड़ा जवाब दे रही सेना

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 11 May 2025 at 00:53 IST