अपडेटेड 10 May 2025 at 22:30 IST

भारत में 3 दिन में सबसे बड़ा ड्रोन अटैक, जम्मू-कश्मीर से गुजरात तक कई इलाकों में ब्लैकआउट, सेना PAK को दे रही मुहंतोड़ जवाब

पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा जम्मू कश्मीर के इलाकों में गोलाबारी हुई है। श्रीनगर, जम्मू, अनंतनाग, नौशेरा पुंछ, राजौरी और आरएसपुरा सेक्टर में इस समय भारी गोलाबारी की खबर है।

Follow : Google News Icon  
Pakistan undertakes biggest drone attack attempt in three days
पाकिस्तान ने सीमापार से फिर सीजफायर उल्लंघन किया. | Image: File

India Pakistan: पूर्ण और तत्काल संघर्ष विराम पर सहमत होने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों के अलावा गुजरात के भी कई इलाकों में गोलाबारी और हवाई हमले करके शांति समझौते का उल्लंघन किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को देशों के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की थी और कहा था कि देशों के बीच बातचीत अमेरिका की मध्यस्थता से हुई है। बावजूद इसके पाकिस्तान की ओर से फिर गोलाबारी शुरू की गई है। इस बार पाकिस्तान ने 3 दिन में भारत की ओर सबसे बड़ा ड्रोन अटैक किया है। हालांकि भारत की सेना ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है।

शनिवार की शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी थी। दोनों मुल्कों ने आधिकारिक तौर पर सीजफायर के ऐलान किए। हालांकि अंधेरा होते ही पाकिस्तान अपनी कायर हरकतों पर फिर उतर गया है। पाकिस्तान ने भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी की है, जिनमें जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कुछ क्षेत्र शामिल हैं।

जम्मू कश्मीर में भारी गोलाबारी हुई

पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा जम्मू कश्मीर के इलाकों में गोलाबारी हुई है। श्रीनगर, जम्मू, अनंतनाग, नौशेरा पुंछ, राजौरी और आरएसपुरा सेक्टर में इस समय भारी गोलाबारी की खबर है। श्रीनगर में लगातार धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। पिछले 30 मिनट में 25 से 30 धमाके सुनाई दिए। इस स्थिति में सायरन बज रहे हैं और कंप्लीट ब्लैकआउट कर दिया गया है। श्रीनगर की तरह जम्मू में धमाके की आवाज सुनाई दी है। आसमान में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की भी खबर आई। ऐसे में लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की गई है।

पंजाब के कई हिस्सों में सायरन बजे

पंजाब के कई हिस्सों में सायरन बज रहे हैं और ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। 5 जिलों में पठानकोट, बरनाला, बठिंडा, होशियारपुर और फिरोजपुर में दोबारा ब्लैकआउट कराया गया है। पंजाब में पटियाला जिला प्रशासन और रूपनगर जिला प्रशासन ने भी पाकिस्तान की ओर से भारत के साथ संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट लागू कर दिया है। पठानकोट में माधोपुर एरिया के पास तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन अटैक हुआ। हालांकि सारे ड्रोन न्यूट्रलाइज किए गए।

Advertisement

गुजरात-राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट

इसी तरह राजस्थान और गुजरात के इलाकों में ब्लैकआउट है। जैसलमेर से लेकर बाड़मेर, बालोतरा और फलोदी में घर-दुकानों तक की लाइटों को बंद रखने को कहा गया है। पाकिस्तानी सेना की ओर से भेजे गए ड्रोन गुजरात के कच्छ क्षेत्र में भी दिखाई दिए हैं। हालांकि भारत की ओर से एक्शन हुआ है और पाकिस्तानी हमलों को नाकाम किया गया है।

यह भी पढ़ें: युद्धविराम हो या न हो, आतंकवादियों का पीछा करना ही होगा- ओवैसी

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 10 May 2025 at 22:30 IST