LIVE BLOG

अपडेटेड 2 July 2024 at 22:42 IST

LIVE UPDATES/ India News: हाथरस भगदड़ में 115 से ज्यादा लोगों की मौत, PM ने जताया दुख, हर संभव मदद का दिया भरोसा

India News LIVE Updates: बीते दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सदन में हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी समेत तमाम साधु-संतों में भी गुस्सा है। इस बीच आज सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा होने के आसार हैं।

Follow : Google News Icon  
Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi | Image: Sansad TV

2 July 2024 at 22:42 IST

ये जांच का विषय है कि क्या-क्या व्यवस्थाएं थीं - असीम अरुण

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण ने कहा, "...मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पर तीन मंत्रियों को भेजा है... मैंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है... इसके लिए मुख्यमंत्री ने जांच समिति का गठन किया है जो जांच करने के बाद रिपोर्ट देगी... जिसकी भी गलती है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी... ये जांच का विषय है कि क्या-क्या व्यवस्थाएं थीं और क्या-क्या नहीं थीं लेकिन इस समय हमारा सबसे पहला काम हमारा घायलों को सही इलाज उपलब्ध करवाना और मृतकों के शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाना है... मुख्यमंत्री कल आएंगे और स्वयं आकर व्यवस्थाओं को देखेंगे।


2 July 2024 at 22:38 IST

जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी- संदीप सिंह

हाथरस भगदड़ पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह ने कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए काम कर रही है। मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए केंद्र सरकार और 2 लाख रुपए राज्य सरकार के द्वारा अनुग्रह राशि दी जा रही है। घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। घटना की जांच हो रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 


Advertisement

2 July 2024 at 21:31 IST

हाथरस में इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई- प्रमोद तिवारी

हाथरस भगदड़ की घटना पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "...मैं उनके प्रति दुख व्यक्त करता हूं जिनका जीवन नहीं रहा... इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई? प्रशासन क्या कर रहा था?... अनुमति कैसे मिल गई? न आयोजकों को बक्शा जा सकता है और न ही प्रशासन को बक्शा जा सकता है... प्रशासन भी जिम्मेदार है और आयोजक भी जिम्मेदार हैं। 


2 July 2024 at 21:24 IST

116 लोगों की मौत की पुष्टि

हादरस हादसे पर अलीगढ़ कमिश्नर चित्रा वी ने 116 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच चल रही है। 


Advertisement

2 July 2024 at 21:02 IST

FIR की गई है दर्ज- अलीगढ़ के IG शलभ माथुर

हाथरस भगदड़ घटना पर अलीगढ़ के IG शलभ माथुर ने बताया, "FIR दर्ज़ हो रही है। आयोजकों के खिलाफ FIR होगी। प्रथम दृष्टया सामने आ रहा है कि जितने लोगों के लिए अनुमति मांगी थी उससे ज्यादा लोग आए हैं।"


2 July 2024 at 21:00 IST

किस वजह से मची भगदड़?

हाथरस भगदड़ की घटना की प्रत्यक्षदर्शी शकुंतला देवी ने बताया, "भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग खत्म होते ही कई लोग वहां से निकलने लगे। सड़क उबड़-खाबड़ होने के कारण भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े..."


2 July 2024 at 20:32 IST

NDRF की मेडिकल टीम हाथरस रवाना

हाथरस दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीएम योगी ने बैठक की। घटनास्थल पर भेजे गए तीनों मंत्रियों, मुख्य सचिव और डीजीपी से लगातार मुख्यमंत्री संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि घटना का कोई भी दोषी हो बचेगा नहीं और कठोर कार्रवाई होगी। इसके अलावा सीएम योगी को केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन मिला है। NDRF की मेडिकल टीम भी हाथरस के लिए रवाना हो गई है।


2 July 2024 at 20:31 IST

हाथरस भगदड़ की जांच के लिए टीम गठित

उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को बड़ी घटना हो गई। यहां नारायण साकार हरि के सत्संग में भगदड़ मचने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत गई और 100 से ज्यादा घायल हैं। मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद पूरे मामले की सीधी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अब प्रशासन इस पूरे मामले में बड़े एक्शन की तैयारी कर रहा है। पूरी घटना के जांच के लिए एक टीम बनाई गई है। जो 24 घंटे के अंदर घटना के कारणों की जांच कर सीएम योगी को रिपोर्ट देगी।


2 July 2024 at 21:46 IST

हाथरस भगदड़ पर पीएम मोदी ने जताया दुख

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के जबाव के दौरान पीएम मोदी ने हाथरस भगड़द में हुई मौतों पर दुख जताया। पीएम ने कहा कि यूपी के हाथरस में कई लोगों के मृत्यु की खबर आ रही है। जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। यूपी सरकार, केंद्र सरकार के संपर्क में हैं। सरकार हर स्तर पर मदद में जुटी है।


2 July 2024 at 18:38 IST

पेपर लीक के आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा- पीएम मोदी

 लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा पर जवाब देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में पेपर लीक पर चिंता जताई है। मैं भी देश के हर विद्यार्थी को कहना चाहूंगा कि सरकार ऐसे घटनाओं को रोकने के लिए अत्यंत गंभीर है। युद्धस्तर पर हम अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए एक के बाद एक कदम उठा रहे हैं। 


2 July 2024 at 17:37 IST

कांग्रेस परजीवी कांग्रेस बन चुकी है- PM मोदी

PM मोदी ने कहा- '2024 से परजीवी कांग्रेस पार्टी जानी जाएगी। कांग्रेस परजीवी कांग्रेस बन चुकी है। ये मैं वोटों के आधार पर कह रहा हूं। कांग्रेस का जिससे गठबंधन, उसका ही वोट खा जाती है। 16 राज्यों में जहां कांग्रेस अकेले लड़ी, जहां उसका वोट शेयर इस चुनाव में गिर चुका है।


2 July 2024 at 16:59 IST

'पहले कोयला घोटाले में हाथ काले हुए थे, अब...'

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि एक जमाना था जब कोयला घोटाले में बड़ों-बड़ों के हाथ काले हो चुके थे और अब कोयले का सबसे ज्यादा उत्पादन हो रहा है। 
 


2 July 2024 at 17:36 IST

'तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण का विचार हम चले हैं'

पीएम मोदी ने कहा कि लंबे अरसे तक देश ने तुष्टिकरण के शासन के मॉडल को भी देखा और हमने धर्मनिरपेक्षता का जो प्रयास किया वो भी देखा। हम तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण के विचार को लेकर चले हैं। 


2 July 2024 at 16:24 IST

राहुल गांधी पहुंचे संसद

कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद भवन पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं।


2 July 2024 at 16:22 IST

पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला

विपक्ष के हंगामे पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार की लगातार झूठ फैलाने के बाद भी उनकी पराजय हुई |


2 July 2024 at 16:19 IST

धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। पीएम मोदी ने जैसे ही बोलना शुरू किया, लोकसभा में विपक्ष ने खूब हंगामा किया। 


2 July 2024 at 16:04 IST

लोकसभा पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंचे। थोड़ी देर में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे।


2 July 2024 at 16:00 IST

लखनऊ में राहुल का पुतला फूंकेगी BJP

राहुल गांधी के हिन्दू विरोधी बयान  के खिलाफ देशभर में नाराजगी देखने को मिल रही है। वहीं बीजेपी इसको लेकर कांग्रेस पर हमलावर है। लखनऊ में बीजेपी आज कांग्रेस मुख्यालय का घेराव राहुल गांधी का पुतला फूंका जाएगा। 
 


2 July 2024 at 15:17 IST

BJP पर भूपेश बघेल का निशाना

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "कल राहुल गांधी ने भाजपा के सदस्यों को आइना दिखाने के काम किया है... वे(भाजपा) कोई ठेकेदार नहीं हैं... भारतीय समाज में जितने भी संत महात्मा हुए हैं उन्होंने कहा है कि 'डरो मत और डराओ मत'... हमेशा सत्य के रास्ते पर चलने की बात कही है... अगर यही बात कल राहुल गांधी ने संसद में कही तो इसमें गलत क्या है?..."


2 July 2024 at 14:44 IST

India News LIVE: संसद में सिर्फ 4 फीसदी मुसलमान ही जीतकर क्यों आता?: असदुद्दीन ओवैसी

India News LIVE: लोकसभा में ओवैसी ने INDI पर हमला बोलते हुए कहा कि  2024 के चुनावी नतीजों को विपक्ष अपना मोरल जीत ना समझे। ये नैतिकता की जीत नहीं है बल्कि ये अल्पसंख्यकों पर बहुसंख्यकों की जीत है। AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सदन सत्र में फिलिस्तीनियों को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। (पूरी खबर यहां पढ़ें)


2 July 2024 at 13:44 IST

मल्लिकार्जुन खरगे पर भड़के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे पर राज्यसभा में प्रतिक्रिया देते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, "... आप हर बार कुर्सी को नीचा नहीं दिखा सकते। आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते... आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी बोल देते हैं। इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में कुर्सी के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की... अब आपको आत्मचिंतन करने का समय आ गया है..."


2 July 2024 at 13:43 IST

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल का बीजेपी पर हमला

लोकसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, "दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिरी, जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिरी, राजकोट एयरपोर्ट की छत गिरी, अयोध्या में सड़कों की हालत खराब, राम मंदिर में लीकेज, मुंबई हार्बर लिंक रोड में दरारें, बिहार में तीन नए पुल गिरे, प्रगति मैदान टनल में जलभराव, ये सभी निर्माण एनडीए के कार्यकाल में पतन हो गया है। उनके शासन में, हर इमारत गिरने के खतरे में है... मैं प्रधानमंत्री को चुनावी बांड के बारे में पूछताछ करने की चुनौती दे रहा हूं... देश में अब तक देखे गए सबसे बड़े घोटालों में से एक चुनावी बांड घोटाला है..."


2 July 2024 at 13:41 IST

राहुल गांधी ने ओम बिरला को पत्र लिखा

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण से हटाई गई टिप्पणियों और अंशों को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा। अनुरोध किया है कि टिप्पणियों को बहाल किया जाए। पत्र में लिखा कि "यह देखकर स्तब्ध हूं कि जिस तरह से मेरे भाषण के काफी हिस्से को निष्कासन की आड़ में कार्यवाही से हटा दिया गया है...मेरी सुविचारित टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा देना संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है।"


2 July 2024 at 12:53 IST

India News LIVE: राहुल गांधी ने भाषण से हटाए गए अंश को लेकर स्पीकर को लिखी चिट्ठी

India News LIVE: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण से हटाई गई टिप्पणियों और अंशों को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा। अनुरोध किया है कि टिप्पणियों को बहाल किया जाए। पत्र में लिखा कि "यह देखकर स्तब्ध हूं कि जिस तरह से मेरे भाषण के काफी हिस्से को निष्कासन की आड़ में कार्यवाही से हटा दिया गया है...मेरी सुविचारित टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा देना संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है।"


2 July 2024 at 12:51 IST

India News LIVE: नीट के सभी मामले की सुनवाई करेंगे CJI चंद्रचूड़

India News LIVE: नीट के सभी मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की अध्यक्षता वाले बेंच करेगी। अभी तक चीफ जस्टिस की बेंच में NEET UG की 24 याचिकाएं लिस्टेड हैं। सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को NEET से जुड़े सभी मामले पर करेगा अहम सुनवाई।


2 July 2024 at 12:46 IST

India News LIVE: हिंदू वाले बयान पर BJP MP संतोष पांडे ने राहुल गांधी को जमकर लताड़ा

India News LIVE: लोकसभा सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद संतोष पांडे ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को करारा जवाब दिया है। अखिलेश यादव ने सत्र में बीजेपी को घेरा, जुसपर संतोष पांडे ने पलटवार किया। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान को लेकर बीजेपी सांसद खूब भड़के। (पूरी खबर यहां पढ़ें)


2 July 2024 at 11:44 IST

Parliament Session India News LIVE: NEET परीक्षा को लेकर सपा प्रमुख ने बीजेपी को घेरा

Parliament Session India News LIVE: लोकसभा में अभिभाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। (पूरी खबर यहां पढ़ें)


2 July 2024 at 11:15 IST

India News LIVE: लोकसभा की कार्यवाही हुई शुरू

India News LIVE: लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत हो गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शुरू किया अभिभाषण।


2 July 2024 at 10:42 IST

India News LIVE: NDA के संसदीय दल की पहली बैठक हुई खत्म

India News LIVE: NDA के संसदीय दलों की पहली बैठक खत्म हुई। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "आज पहली बैठक थी। पीएम मोदी ने पहली बार बने सांसदों को कई मंत्र दिया। सदन में नियमों का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने देश सेवा को प्राथमिकता बताया और सदन की मर्यादा का ध्यान रखने के लिए भी कहा। एमपी को अपनी संसद क्षेत्र से जुड़े रहने के लिए कहा। इसके साथ ही सांसदों के बर्ताव को लेकर मार्गदर्शन किया। उन्होंने अपने-अपने रुचि के अनुसार एमपी एक्सपार्टाइज विकसित करने के लिए कहा है। अच्छा सांसद बनने के लिए जो आचरण है वो अपनाए। और उन्होंने कहा कि सांसद अपनी बातें सदन में रखें।"


2 July 2024 at 10:36 IST

India News LIVE: NDA के नेताओं ने पीएम मोदी का किया स्वागत

India News LIVE: NDA के संसदीय बैठक में शामिल होने के लिए पीएम मोदी संसद पहुंचे। यहां पर एनडीए नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।


2 July 2024 at 09:27 IST

India News LIVE: NDA की बैठक के लिए सांसदों का आना शुरू

India News LIVE: संसद परिसर में एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए एनडीए नेता गिरिराज सिंह, मिलिंद देवड़ा, कंगना रनौत और जयंत चौधरी पहुंचे।


2 July 2024 at 09:26 IST

India News LIVE: NDA सांसदों की बैठक आज, PM मोदी कर सकते हैं संबोधित

India News LIVE: केंद्र में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के गठन के बाद बुलाई गई संसद का पहला सत्र चल रहा है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले संसद सत्र के दौरान मंगलवार को पहली बार एनडीए के सांसदों की बैठक होने जा रही है। मंगलवार को दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले एनडीए सांसदों की बैठक होगी। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को सुबह 9:30 बजे संसद भवन परिसर स्थित पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में एनडीए सांसदों की बैठक होगी। एनडीए सांसदों की बैठक में लगातार तीसरी बार जनादेश प्राप्त करने के लिए पीएम मोदी का अभिनंदन किया जाएगा। बैठक को प्रधानमंत्री मोदी भी संबोधित कर सकते हैं। बैठक सुबह 9:30 बजे संसद भवन में स्थित पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी।


2 July 2024 at 09:24 IST

India News LIVE: सदन की कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटाया गया राहुल गांधी, PM मोदी-BJP के बयान का हिस्सा

India News LIVE: लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के कल सदन में दिए गए भाषण के कई हिस्से हटा दिए गए हैं। हटाए गए हिस्सों में हिंदुओं और पीएम नरेंद्र मोदी-बीजेपी-आरएसएस समेत अन्य पर उनकी टिप्पणियां शामिल हैं।


2 July 2024 at 09:22 IST

India News LIVE: राहुल गांधी के बयान पर क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश?

India News LIVE: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कल लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण और उनकी 'हिंदू' टिप्पणी पर कहा, "अग्निवीर(योजना), ओपीएस और किसानों के मुद्दे कायम हैं। सरकार भले ही नई हो, लेकिन मुद्दे पुराने हैं... यह भाजपा की रणनीति है।"


2 July 2024 at 09:20 IST

India News LIVE: असम में बारिश के बीच प्रशासन ने जारी किया निर्देश

India News LIVE: मानसून के दस्तक के बाद से देश के कई हिस्सों में दुखद घटनाएं सामने आई है। इस बीच राज्य सरकारें लगातार अलर्ट मोड में रहकर लोगों को सतर्क रहने के लिए निर्देश जारी कर रही है। असम प्रशासन ने भी निर्देश जारी कर कहा है, "सभी यात्री वाहनों, निजी और वाणिज्यिक दोनों को, हर आधे घंटे में पुलिस और बल के कर्मचारियों द्वारा सख्ती से नियंत्रित गति से चलने की अनुमति दी जाएगी।  पायलट वाहन बागोरी सीमा और पनबारी में तैनात रहेंगे। वे नगांव पुलिस और वन कर्मचारियों के साथ समन्वय करेंगे।"


2 July 2024 at 09:16 IST

India News LIVE: हिम्मत है तो कुरान के एक पन्ने को भी अपमानित करके देखें: गिरिराज सिंह

India News LIVE: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल गांधी से शुरू से हिन्दुओं को गाली देते रहे हैं। कभी आतंकवादी कहा, कभी टेरेरिस्ट कहा…आज उन्होंने सदन में हिन्दुओं को गाली दी। जिस ढंग से भगवान शिव की फोटो का अनादर किया, वो हिन्दू के अपमान के साथ साथ भगवान शिव का अपमान है। उनमें हिम्मत है कुरान के एक पन्ने को भी अपमानित करके देखें। जिस दिन अपमानित कर देंगे, उस दिन सिर तन से जुदा के नारे मुस्लिम लगा देंगे। बंगाल में घटना घटी, मुस्लिमों ने महिला को पीटा, क्या उसके खिलाफ बोल पाएंगे? हिन्दुओं का अपमान, भगवान शिव का अपमान आपने किया, ये ठीक नहीं है।"


2 July 2024 at 09:13 IST

India News LIVE: महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों का हिन्दुत्व को हिंसा से जोड़ना दुर्भाग्यजनक: सुनील आंबेकर

India News LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी सुनील आंबेकर ने कहा, "संसद में जो लोग महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हैं, उनके द्वारा हिन्दुत्व को हिंसा से जोड़ना दुर्भाग्यजनक है। हिन्दुत्व चाहे विवेकानंद का हो या गांधी का वो तो हिन्दुत्व सौहार्द और बंधुत्व का परिचायक है।"


2 July 2024 at 09:10 IST

India News LIVE: कभी जनेऊ फेकते हैं, कभी टीका मिटाते हैं...: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

India News LIVE: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कांग्रेस नेत राहुल गांधी पर भड़कते हुए कहा कि कभी जनेऊ पहनेंगे, कभी टीका लगाएंगे, कभी जनेऊ फेंक देंगे, टीका मिटा देंगे। डिप्टी सीएम ने कहा, "संविधान में कहीं नहीं लिखा अपने धर्म को गाली दो। कैसे हिन्दू हो, अपने ही धर्म को अपमानित करते हो? कभी जनेऊ पहनेंगे, कभी टीका लगाएंगे, कभी जनेऊ फेंक देंगे, टीका मिटा देंगे। भाई-बहन की जोड़ी, एक गलती करेगा, तो दूसरा उसे लीपने-पोतने का काम करेगा। सदन में क्षमा मांगें, देश का दुर्भाग्य है, नेता प्रतिपक्ष ऐसा व्यक्ति बना है। अपने बुद्धि और विवेक का उपयोग नहीं करते हैं।"


2 July 2024 at 09:05 IST

India News LIVE: राहुल गांधी पर भड़के किरेन रिजिजू

India News LIVE: सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा करते हुए दिए राहुल गांधी के बयान पर नया विवाद शुरू हो गया है। सत्ता पक्ष के सांसदों से लेकर सरकार में मंत्री तक राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं। अब संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के व्यवहार को हल्कापन और नाटकीय बताया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2004 से राहुल गांधी को देखा है। उनके व्यवहार में हल्कापन और नाटकीयपन है। किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी के एक शब्द ने भी राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव को देने का काम नहीं किया। वो अब नेता प्रतिपक्ष हो गए हैं। हम उम्मीद कर रहे थे कि अब उनके आचरण में सकारात्मक बदलाव होगा। आज उनके भाषण के दौरान मन को पीड़ा पहुंची है। संसद की एक गरिमा होती है, राहुल गांधी ने संसद की गरिमा को गिराया है।
 


2 July 2024 at 08:25 IST

India News LIVE: राहुल गांधी के खिलाफ पटना में FIR दर्ज

India News LIVE: हिंदू धर्म पर दिये राहुल गांधी के बयान पर पटना के गांधीनगर थाना में कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत दर्ज कराने वाले बीजेपी नेता और युवा मोर्चा के प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू की माने तो राहुल ने हिंदू समाज का अपमान किया है। उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वो कल्लू कोर्ट में इसे लेकर PIL  भी दाखिल करेंगे।


2 July 2024 at 07:49 IST

India News LIVE: बीजेपी ने की राहुल गांधी से माफी की मांग

India News LIVE: लोकसभा में नेता विपक्ष के तौर पर राहुल गांधी के हिंदुओं पर दिए एक बयान ने हंगामा मचा दिया। दरअसल, राहुल ने कहा था जो खुद को हिंदू कहते हैं, वह हिंसा-हिंसा करते हैं। इसे लेकर सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। खुद पीएम मोदी ने राहुल के भाषण के बीच उन्हें टोका और कहा कि पूरे हिंदू समुदाय को हिंसा से जोड़ना ठीक नहीं है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया। शाह ने कहा कि राहुल गांधी को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। राहुल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वह 24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा; नफरत, असत्य करते रहते हैं। ये हिंदू हैं ही नहीं। आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़े होने चाहिए। सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए। ऐसे में बीजेपी राहुल गांधी से माफी मांगने की मांदग कर रही है।


2 July 2024 at 07:48 IST

India News LIVE: राहुल गांधी के बीजेपी वाले बयान पर भड़के सीएम योगी

India News LIVE: राहुल गांधी के हिंदू हिंसा वाले बयान की कड़ी निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “राहुल गांधी ने अपने निंदनीय बयान से भारत माता की आत्मा को लहुलुहान करने का कार्य किया है। इसके लिए उन्हें दुनियाभर में फैले करोड़ों हिन्दुओं से माफी मांगनी चाहिए।” CM योगी ने कहा कि हम लोग ये मानते थे कि हो सकता है कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी परिपक्व होंगे, मगर खेद होता है कि उनका बयान अभी बचकाने से उभर नहीं पाया है। एक अपरिपक्व बुद्धि का व्यक्ति ही इस प्रकार का बयान देगा। राहुल गांधी ने हिन्दुओं पर जो टिप्पणियां की हैं वह सत्य से परे भारत की मूल आत्मा को लहुलुहान करने जैसा है। भारत माता को लहुलुहान करने के लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए। कांग्रेस को राहुल गांधी को भारत की जनता से माफी मांगने के लिए कहना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि हिंदू भारत की मूल आत्मा है, हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 2 July 2024 at 07:51 IST