अपडेटेड 2 July 2024 at 11:51 IST

NEET परीक्षा पर लोकसभा में बोले अखिलेश यादव- सरकार पेपर लीक ना होने की गारंटी कब लेगी

Parliament Session Live: लोकसभा सत्र के दौरान में नीट परीक्षा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरा।

Follow : Google News Icon  
Akhilesh Yadav on NEET Scam
नीट स्कैम पर अखिलेश यादव ने सदन में बीजेपी को घेरा। | Image: Screen Grab

Parliament Session Live: लोकसभा में अभिभाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आखिर सरकार परीक्षा में पेपर लीक ना हो इसकी गारंटी कब देगी?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "ये बहुमत की सरकार नहीं सहयोग से चलने वाली सरकार है। डबल इंजन की सरकार से कुछ हासिल नहीं हुआ। 10 सालों में एक शिक्षा परीक्षा माफिया का जन्म हुआ। यूपी में जितनी परीक्षाएं हुई सबमें पेपर लीक हुई। केवल यूपी नहीं कई राज्यों में पेपर लीक हुआ है। और अभी जब 4 जून को रिजल्ट आया को उसमें भी धांधली हो गई। सरकार नौजवानों का भविष्य नहीं बनने देना चाहती है। सरकार आशा का प्रतीक होनी चाहिए निराशा का नहीं। हजार साल के झूठे सपने दिखाने वाले अगले महीन परीक्षा के लीक ना होने की गारंटी तब लेगी? पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच्चाई तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े।"

BJP पर हमलावर हुए अखिलेश यादव?

बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश की जनता का यही आग्रह है कि जिस गंगाजल को हाथ में लेकर सच कहने की कसम खाई जाती है, कम से कम उस गंगाजल से तो झूठ ना बोला जाए। विकास का ढिंढोरा पीटने वनाले विनाश की जिम्मेदारी कब लेंगे? सच्चे विकास की बात, हमने जो सड़क बनाए उसपर हवाई जहाज उतरे और यूपी की सड़क पर नाव से चलना पड़ा। स्मार्ट सिटी में ना तो जाम से छुटकारा मिला, ना बुनियादी सुविधाएं मिल पाई।” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पर तंज कसते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि हजुरे आला आज तक खामोश बैठे हैं, इसी गम में महफिल लूट ले गया कोई जबकि सजाई हमने।

अखिलेश ने EC पर लगाया आरोप

सपा प्रमुख ने चुनाव के दौरान मॉडल ऑफ कंडक्ट लागू होने को लेकर कहा कि चुनाव के दौरान सरकार और कमीशन कुछ लोगों पर मेहरबान रही। उस संस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लगा है। अगर वो संस्था निष्पक्ष होगी तो लोकतंत्र स्व्स्थ और दुनिया में मजहूत दिखाई देगा। मैं 80 के 80 सीट जीत जाऊं तब भी मुझे भरोसा नहीं है। ईवीएम से जीतकर ईवीएम को हटाएंगे। ईवीएम का मुद्दा ना भूले हैं ना भूलेंगे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: LIVE UPDATES/ India News: लोकसभा की कार्यवाही हुई शुरू, धन्यवाद प्रस्ताव पर PM मोदी देंगे जवाब
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 2 July 2024 at 11:39 IST