अपडेटेड 7 July 2025 at 16:14 IST
'भारत ना तो 'भगवा-ए-हिंद' बनेगा और ना ही 'गजवा-ए-हिंद'...', बिहार चुनाव से पहले मौलाना रजवी ने ऐसा क्यों कहा?
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि भारत अगले एक हजार साल तक ना तो 'भगवा-ए-हिंद' बनेगा और ना ही 'गजवा-ए-हिंद' बनेगा। ये लोकतंत्रिक राष्ट्र है और लोकतांत्रिक ही रहेगा।
- भारत
- 2 min read
तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'भगवा-ए-हिंद' की हुंकार को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि भारत अगले एक हजार साल तक ना तो 'भगवा-ए-हिंद' बनेगा और ना ही 'गजवा-ए-हिंद' बनेगा। ये लोकतंत्रिक राष्ट्र है और लोकतांत्रिक ही रहेगा।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री और जगद्गुरू रामभद्राचार्य मौसम के हिसाब से देखते हैं। बिहार में चुनाव आने वाले है और तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव में कूद चुकीं है, सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए जी जान से कोशिश कर रही है।
भारत अगर हिंदू राष्ट्र बना तो बिहार पहला हिंदू राज्य होगा- धीरेंद्र शास्त्री
इसी सियासी माहौल मे दोनों कथावाचकों ने हिंदू राष्ट्र बनाने की घोषणा कर दी है। धीरेंद्र शास्त्री ने यहां तक कह दिया है कि भारत अगर हिंदू राष्ट्र बना तो बिहार पहला हिंदू राज्य होगा। धीरेंद्र शास्त्री बिहार से भारत के हिंदू राष्ट्र कि शुरुआत करना चाहते है इसकी असल वजह बिहार का चुनाव है। धीरेंद्र शास्त्री इस तरह कि बाते 2 साल से कर रहे हैं मगर भारत कि जनता ने समर्थन नहीं दिया, जिसकी वजह से उनका अभियान फ्लॉप हो चुका है।
Advertisement
भारत के मुसलमानों ने 'गजवा-ए-हिंद' के नारे को नकार दिया- मौलाना रजवी
शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि जगद्गुरू रामभद्राचार्य कह रहे हैं कि भारत में जिस दिन 80 फीसद हिंदू आबादी हो जायेगी उस दिन भारत 'भगवा-ए-हिंद' घोषित कर दिया जाएगा। उनको ये जानकारी नहीं है कि भारत सरकार के रिकॉर्ड के मुताबिक 19 फीसद मुस्लिम आबादी है और 81 फीसद हिंदू आबादी है। उन्होंने भगवा-ए-हिंद का नारा 'गजवा-ए-हिंद' के मुकाबले मे दिया है, भले ही वो 'भगवा-ए-हिंद' का नारा लगा रहें हो मगर भारत के मुसलमानों ने 'गजवा-ए-हिंद' के नारे को नकार दिया है।
Advertisement
ऐसे नारों से कट्टरपंथियों के हौसले बुलंद होते हैं- मौलाना रजवी
मौलाना ने आगे कहा कि ये दोनों कथावाचक ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे 'गजवा-ए-हिंद' का नारा लगाने वाले कट्टरपंथी विचार धारा वाले लोगो को बल मिल रहा है। इन दोनों के नारो में और कट्टरपंथियों के नारे में क्या फर्क रह जायेगा। इस तरह की बातों से भारत कि छवि धूमिल होती है और कट्टरपंथियों के हौसले बुलंद होते हैं। भारत कभी भी हिंदू राष्ट्र या इस्लामी राष्ट्र नहीं बन सकता है, ये लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र की जो खुबसूरती है वो किसी में भी नहीं है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 7 July 2025 at 16:14 IST