अपडेटेड 4 January 2026 at 08:13 IST
वेनेजुएला पर अमेरिका के हमले पर भारत का पहला रिएक्शन, भारतीयों को गैर-जरूरी यात्रा टालने की सलाह, हेल्पलाइन नंबर भी किए जारी
India issues travel advisory for Venezuela: वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के बाद बिगड़े हालातों को देखते हुए भारत सरकार की ओर से अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई। विदेश मंत्रालय ने इसमें लोगों से वेनेजुएला की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की फिलहाल सलाह दी है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए।
- भारत
- 2 min read

US Strikes Venezuela: वेनेजुएला पर अमेरिका के अचानक हमले से पूरी दुनिया में हलचल मच गई है। ट्रंप की इस कार्रवाई को लेकर दुनिया दो हिस्सों में बंटी है, जिसमें कुछ उनके समर्थन में तो कई विरोध में है। इस बीच वेनेजुएला पर हमले के बाद भारत की ओर से भी एक एडवाइजरी जारी की। ताजा घटनाक्रम को देखते हुए सरकार ने भारतीयों से फिलहाल वेनेजुएला की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है। साथ में वेनेजुएला में रह रहे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए।
दरअसल, शनिवार, 3 जनवरी को अमेरिका ने वेनेजुएला में घुसकर बड़े मिलिट्री ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क लाया गया है।
भारत ने जारी की एडवाइजरी
वेनेजुएला में अमेरिकी हमले के बाद बिगड़े हालातों को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों को वहां की गैर-जरूरी यात्रा से बचने को कहा है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने एडवाइजरी जारी कर कहा, "वेनेजुएला में हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे वेनेजुएला की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचें।"
उन्होंने कहा, "जो भी भारतीय किसी भी कारण से वेनेजुएला में हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अत्यधिक सावधानी बरतें, अपनी गतिविधियों को सीमित रखें और कराकस में भारतीय दूतावास से उनके ईमेल आईडी: cons.caracas@mea.gov.in या आपातकालीन फोन नंबर +58-412-9584288 (WhatsApp कॉल के लिए भी) के माध्यम से संपर्क में रहें।"
Advertisement
अमेरिका चलाएगा वेनेजुएला का शासन
वेनेजुएला पर एयर स्ट्राइक और वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पत्नी सहित पकड़े जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने इरादे साफ कर दिए। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला पर अब हमारा कब्जा है। वेनेजुएला का शासन अमेरिका चलाएगा।
ट्रंप ने कहा, "हम देश को तब तक चलाएंगे जब तक हम एक सुरक्षित, सही और समझदारी भरा बदलाव नहीं कर लेते। हम नहीं चाहते कि कोई और इसमें शामिल हो, और हमारे सामने वही स्थिति हो जो पिछले कई सालों से थी। इसलिए हम देश को चलाएंगे।" ट्रंप ने यह नहीं बताया कि सत्ता के इस बदलाव में कितना समय लगेगा।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 4 January 2026 at 08:13 IST