अपडेटेड 12 July 2024 at 14:34 IST

भारत सतत और निर्बाध प्रगति कर रहा: उपराष्ट्रपति धनखड़

Vice President Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति धनखड़ का कहना है कि 'भारत सतत और निर्बाध प्रगति कर रहा है।'

Follow : Google News Icon  
Goa
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ | Image: X/@VPIndia

Vice President Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि भारत सतत और निर्बाध प्रगति कर रहा है तथा उसे लगातार वैश्विक संस्थानों की सराहना मिल रही है।

मुंबई में नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस) विश्वविद्यालय में एक व्याख्यान देते हुए धनखड़ ने कहा कि अगले पांच वर्षों में भारत उस रॉकेट की तरह प्रगति करेगा, जो गुरुत्वाकर्षण बल को चुनौती देता है।

उन्होंने साथ ही कहा कि शिक्षा समानता हासिल करने का सबसे प्रभावशाली परिवर्तनकारी तंत्र है।

उपराष्ट्रपति ने कहा, “पहले भारत को सोता हुआ विशाल देश माना जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। हम आगे बढ़ रहे हैं, हम सतत एवं निर्बाध प्रगति कर रहे हैं, और (हमें) वैश्विक संस्थानों की सराहना मिल रही है।”

Advertisement

धनखड़ ने कहा कि भारत वास्तव में उस स्तर पर पहुंच गया है, जहां कल तक हमें सलाह देने की कोशिश करने वाली वैश्विक संस्थाएं अब हमारी सलाह मांग रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सब पिछले एक दशक में हुआ है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: UP: घर से शौच के लिए निकली महिला की हत्या, पति ने बड़े भाई पर लगाया आरोप

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 12 July 2024 at 14:34 IST