अपडेटेड 12 July 2024 at 14:19 IST
UP: घर से शौच के लिए निकली महिला की हत्या, पति ने बड़े भाई पर लगाया आरोप
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में घर से शौच के लिए निकली महिला की हत्या करने के मामले से सनसनी मच गई है।
- भारत
- 1 min read

Uttar Pradesh: गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की सुबह घर से शौच के लिए निकली एक महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई।
मृतका के पति ने बड़े भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने शुक्रवार को बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसई रानीपुर निवासी बजरंगी ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया कि उसकी पत्नी आशा (45) की उसके बड़े भाई राम औतार ने आज सुबह घर से शौच के लिए जाते समय गले पर प्रहार कर हत्या कर दी और फरार हो गया।
घटना की सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस, वरिष्ठ अधिकारी फील्ड यूनिट, श्वान दस्ते व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेते हुए साक्ष्य जुटाए।
Advertisement
रावत ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि आरोपी पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है।
Advertisement
ये भी पढ़ें: Delhi: बिजली बिलों में बढ़ोतरी के विरोध में BJP आंदोलन के बीच यातायात एडवाइजरी जारी
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 12 July 2024 at 14:19 IST