Published 09:48 IST, August 27th 2024
भारत ने फरक्का बैराज के खुलने से बांग्लादेश में बाढ़ आने संबंधी खबरों को खारिज किया
भारत ने सोमवार को इन खबरों को खारिज कर दिया कि पश्चिम बंगाल में फरक्का बैराज के खुलने से बांग्लादेश के कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी है।
भारत ने सोमवार को इन खबरों को खारिज कर दिया कि पश्चिम बंगाल में फरक्का बैराज के खुलने से बांग्लादेश के कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने भ्रम पैदा करने के लिए फर्जी वीडियो, अफवाहें और भय फैलाने वाली बातों पर गौर किया है। इसका तथ्यों के साथ मजबूती से मुकाबला किया जाना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में संबंधित संयुक्त नदी आयोग के अधिकारियों के साथ संबंधित जानकारी नियमित व सही समय पर साझा की जाती है और इस बार भी ऐसा किया गया। जायसवाल ने कहा, “हमने फरक्का बैराज के गेट खोलने के संबंध में मीडिया में आई खबरें देखी हैं, जिससे नदी के नीचे की ओर 11 लाख क्यूसेक से अधिक पानी अपने प्राकृतिक मार्ग से गंगा/पद्मा नदी में प्रवाहित हो सकेगा।”
उन्होंने कहा, “यह एक सामान्य मौसमी घटनाक्रम है, जो गंगा नदी बेसिन के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा से बढ़े हुए जलप्रवाह के कारण होता है।” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस मामले पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, “यह समझना होगा कि फरक्का केवल एक बैराज है, बांध नहीं। जब भी जल स्तर तालाब के स्तर तक पहुंच जाता है, तो जो भी प्रवाह आता है, वह निकल जाता है।”
Updated 09:48 IST, August 27th 2024