sb.scorecardresearch

अपडेटेड 22:51 IST, February 4th 2025

विश्व बैंक के भारत प्रमुख ने फडणवीस से मुलाकात की, महाराष्ट्र में सहयोग बढ़ाने की पुष्टि की

विश्व बैंक के भारत प्रमुख ऑगस्त तानो कुआमे ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।

Follow: Google News Icon
  • share
Devendra Fadnavis
Devendra Fadnavis | Image: R Bharat

विश्व बैंक के भारत प्रमुख ऑगस्त तानो कुआमे ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बहुपक्षीय ऋणदाता राज्य के लिए सहयोग बढ़ाने को तैयार है। कुआमे ने कहा कि महाराष्ट्र में विभिन्न क्षेत्रों में जारी परियोजनाओं का आकार इस समय 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर है।

उन्होंने मुंबई में फडणवीस से मुलाकात के बाद पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘विश्व बैंक आने वाले वर्षों में महाराष्ट्र के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को बढ़ाना चाहता है।’’

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान विश्व बैंक के अधिकारियों ने कई संभावित परियोजनाओं और विचारों पर चर्चा की। इसमें शहरी इलाकों को रहने योग्य, कुशल और टिकाऊ बनाने का एक बड़ा कार्यक्रम शामिल था। कुआमे ने कहा कि किसी भी प्रतिबद्धता पर अंतिम निर्णय बैंक के उपयुक्त अधिकारी करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Delhi: विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली तैयार, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा; 1.56 करोड़ वोटर तय करेंगे 699 उम्मीदवारों की किस्मत

पब्लिश्ड 22:51 IST, February 4th 2025