पब्लिश्ड 22:36 IST, February 4th 2025
Delhi: विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली तैयार, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा; 1.56 करोड़ वोटर तय करेंगे 699 उम्मीदवारों की किस्मत
Delhi Elections : 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए होने वाले मतदान को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उम्मीदवार तैयार हैं, मतदाता तैयार हैं, चुनाव अधिकारी तैयार हैं, सुरक्षाकर्मी भी पूरी तरह मुस्तैद हैं। हर तरह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 5 फरवरी की सुबह 7 बजे से ही दिल्ली के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करना शुरू कर देंगे। 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए होने वाले मतदान को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
दिल्ली में इस बार त्रिकोणीय चुनाव की उम्मीद लगाई जा रही है। दिल्ली में 10 साल बाद त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए जी जान से जुटी है तो वहीं 26 सालों से दिल्ली की सत्ता से दूर बीजेपी भी पूरा दमखम दिखा रही है। कांग्रेस के नेताओं में इन चुनावों में उत्साह देखने को मिल रहा है। कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन वापस पाना चाहती है।
दिल्ली में 1.56 करोड़ वोटर तय करेंगे 699 उम्मीदवारों की किस्मत
दिल्ली में 5 फरवरी को 1.56 करोड़ से ज्यादा वोटर 699 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर देंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए 13,766 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी।
चुनाव को लेकर चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती
दिल्ली चुनाव के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं। लगभग 3000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है। साथ ही पुलिस ड्रोन से भी निगरानी करेगी। संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होने हैं और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 36 सीटों की आवश्यकता होती है। वर्तमान में,आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता में है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस आगामी चुनाव में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी।
अपडेटेड 22:36 IST, February 4th 2025