अपडेटेड 11 August 2025 at 10:56 IST
SIR पर संसद से सड़क तक संग्राम, दिल्ली में आज INDI ब्लॉक का प्रोटेस्ट मार्च; संसद मार्ग पर BNS की धारा 163 लागू
बिहार में जारी SIR को लेकर आज दिल्ली में राहुल गांधी की अगुवाई में INDI ब्लॉक के प्रोटेस्ट मार्च निकालने जा रहे हैं। विपक्ष के करीब 300 सांसद संसद भवन से चुनाव आयोग के कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे।
- भारत
- 5 min read

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी लड़ाई जारी है। बिहार से शुरू हुई ये लड़ाई दिल्ली तक पहुंच गई। संसद से लेकर सड़क तक SIR को लेकर संग्राम जारी है। इस बीच आज, सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में इंडिया ब्लॉक के सांसद दिल्ली में प्रोटेस्ट मार्च निकालने जा रहे हैं।
बिहार में मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और चुनावों में 'धांधली' के विरोध में लोकसभा और राज्यसभा के करीब 300 विपक्षी सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद भवन से चुनाव आयोग के कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस मार्च की इजाजत नहीं दी है बावजूद INDI ब्लॉक के सांसद चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च करेंगे।
25 से ज्यादा पार्टियां मार्च में होगी शामिल
इस मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी सहित कई प्रमुख नेता शामिल होंगे।इस मार्च में RJD, DMK, लेफ्ट पार्टी समेत 25 से ज्यादा पार्टियों के लोकसभा और राज्यसभा के 300 सांसद शामिल होंगे। मार्च सुबह लगभग 11:30 बजे शुरू होने की संभावना है। इसके साथ ही एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के अधिकारियों से भी मुलाकात करेगा।
लोकतंत्र बचाने के लिए करेंगे मार्च-कांग्रेस
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने INDI ब्लॉक के सांसदों द्वारा संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च करने पर कहा, "राहुल गांधी, गांधी जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चल रहे हैं। चुनाव आयोग विचार करने को तैयार नहीं है। सभी जानते हैं कि चुनाव आयोग किसके दबाव में है... गांधी जी ने जिस तरह आजादी के लिए डांडी मार्च किया था वैसे ही हम भी लोकतंत्र बचाने के लिए संसद से निर्वाचन आयोग तक मार्च करेंगे।
Advertisement
संसद सदस्यों को किसी की इजाजत की जरूरत नहीं-सपा
वहीं, सपा सांसद राम गोपाल यादव ने INDI ब्लॉक के मार्च पर कहा, "दिल्ली की सड़कों पर घूमने के लिए संसद सदस्यों को किसी की इजाजत की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर संसद सदस्यों के घूमने से खतरा है तो फिर सारी व्यवस्था खराब है। चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि यदि वोटर लिस्ट से किसी का नाम काट दिया जाए तो उसकी वजह बतानी जरूरी नहीं है..."
चुनाव आयोग को सबूत क्यों नहीं देते राहुल गांधी-BJP
भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने चुनाव में धांधली के दावों को लेकर INDI ब्लॉक के सांसदों द्वारा संसद से चुनाव आयोग कार्यालय की ओर मार्च करने पर कहा, "वे पहले दिन से ही सदन चलने नहीं दे रहे हैं... राहुल गांधी जिस तरह चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं उस पर चुनाव आयोग सबूत मांग रहा है कि अगर आपके पास कोई सबूत हो तो वह दिखाएं। तेजस्वी यादव के पास खुद 2 EPIC कार्ड हैं... जनता के कल्याण के लिए जो योजनाएं हैं, उन पर चर्चा करनी चाहिए..."
Advertisement
परिवहन भवन के बाहर लगा बैरिकेड्स
INDIA ब्लॉक के नेता बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान 'मतदाता धोखाधड़ी' के आरोपों के विरोध में संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च निकालने वाले हैं। इसके मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और परिवहन भवन के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं।
संसद मार्ग पर BNS की धारा 163 लगाई गई
नई दिल्ली इलाके में BNS की धारा 163 लगाई गई है 4 से ज्यादा लोग एक साथ इक्कठा नहीं हो सकते हैं। संसद मार्ग पर BNS 163 का पोस्टर दिल्ली पुलिस द्वारा लगाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी नेताओं या पार्टियों ने पुलिस से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) के लिए कोई आवेदन ही नहीं किया।
यह भी पढ़ें: सांसदों समेत 100 यात्रियों को लेकर आ रही AI फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 11 August 2025 at 10:56 IST