अपडेटेड 11 August 2025 at 07:51 IST

बाल-बाल बचे केसी वेणुगोपाल! कई सांसदों समेत 100 यात्रियों को लेकर आ रही AI फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हवा में लगाए चक्कर

Air India Flight Emergency Landing: चेन्नई में एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। लैंडिंग से पहले विमान 2 घंटे तक हवा में ही चक्कर लगाता रहा। इस विमान में केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसद मौजूद थे।

Follow : Google News Icon  
kc venugopal
kc venugopal | Image: ANI, X

Air India Flight: तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक और फ्लाइट डायवर्ट की गई। रविवार (11 अगस्त) AI2455 फ्लाइट में तकनीकी खराबी की वजह से चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस विमान में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसद और कई यात्री मौजूद थे। कांग्रेस सांसद ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे विमान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा। उन्होंने मामले में जवाबदेही तय करने और जांच की मांग की।

जानकारी के अनुसार इस फ्लाइट ने तिरुवनंतपुरम से रविवार रात करीब 8 बजे उड़ान भरी थी और इसकी लैंडिंग दिल्ली में होनी थी। इस बीच खराब मौसम की वजह से संदिग्ध तकनीकी खराबी के चलते चेन्नई डायवर्ट कर दिया गया। वहां एक ही रनवे पर दो विमान आ गए। विमान दो घंटे तक चेन्नई एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाता रहा। इसके बाद इसकी लैंडिंग हुई। 

पहले देरी से उड़ा विमान, फिर…

कांग्रेस सांसद ने इस घटना को लेकर एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, "त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 2455- जिसमें मैं, कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे... आज भयावह रूप से त्रासदी के करीब पहुंच गई। जो देरी से शुरू हुई थी और एक कष्टदायक यात्रा में बदल गई।"

उन्होंने लिखा, "उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हमें खतरनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। लगभग एक घंटे बाद कैप्टन ने उड़ान सिग्नल में खराबी की घोषणा की और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया। लगभग दो घंटे तक, हम उतरने की अनुमति का इंतजार करते हुए एयरपोर्ट के चक्कर लगाते रहे, जब तक कि हमारे पहले प्रयास के दौरान एक दिल दहलाने वाला क्षण नहीं आया। बताया जाता है कि उसी रनवे पर एक और विमान था। उस क्षण में कैप्टन के तुरंत रुकने के फैसले ने विमान में सवार सभी लोगों की जान बचा ली। दूसरे प्रयास में विमान सुरक्षित उतर गया।"

Advertisement

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम कौशल और भाग्य से बच गए। यात्रियों की सुरक्षा भाग्य पर निर्भर नहीं हो सकती। मैं DGCA और भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि वे इस घटना की तत्काल जांच करें, जवाबदेही तय करें और सुनिश्चित करें कि ऐसी चूक फिर कभी न हो।"

रनवे पर कोई दूसरा विमान नहीं था- एयर इंडिया 

मामले पर एयर इंडिया की ओर से भी स्पष्टीकरण सामने आया है। एक बयान में AI ने कहा, "विमान को चेन्नई की ओर मोड़ना एक संदिग्ध तकनीकी समस्या और खराब मौसम की स्थिति के कारण एहतियाती था। चेन्नई हवाई अड्डे पर पहली बार उतरने के प्रयास के दौरान चेन्नई ATC द्वारा गो-अराउंड का निर्देश दिया गया था, न कि रनवे पर किसी अन्य विमान की उपस्थिति के कारण। हमारे पायलट ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं और इस मामले में उन्होंने पूरी उड़ान के दौरान मानक प्रक्रियाओं का पालन किया। हम समझते हैं कि ऐसा अनुभव परेशान करने वाला हो सकता है और हमें इस मोड़ से आपको हुई असुविधा के लिए खेद है। हालांकि, सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता है। आपकी समझ के लिए धन्यवाद।"

Advertisement

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के सामने नहीं झुकेगा भारत! पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने अमेरिकी टैरिफ पर दिया ऐसा जवाब, आप भी कहेंगे- वाह

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 August 2025 at 07:38 IST