अपडेटेड 3 May 2024 at 18:43 IST
तिहाड़ से बड़ी खबर, CM केजरीवाल की बगल वाली जेल नंबर 3 में कैदी की धारदार हथियार से हत्या
Delhi News: तिहाड़ के जेल नंबर-3 में एक कैदी की हत्या हो गई है।
- भारत
- 2 min read

Delhi News: तिहाड़ के जेल नंबर-3 में एक कैदी की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दोपहर के वक्त आपस में झगड़ा होने के बाद हमला किया गया, जिसमें कैदी की मौत हो गई है।
ये है पूरा मामला
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि मृतक कैदी जेल में सेवादार का काम करता था, जिसका आरोपी कैदी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
केजरीवाल को मिल सकती है अंतरिम जमानत
इससे पहले दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को आज भी सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। 7 मई को अगली सुनवाई होगी। कोर्ट ने कहा कि चुनाव के चलते अगली सुनवाई में अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम मंगलवार को सुबह 10.30 बजे सुनवाई करेंगे। कोर्ट ने कहा कि अगर ये मामला लंबा चलेगा तो हम अंतरिम जमानत पर विचार करेंगे। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा कि क्या केजरीवाल अभी भी फाइल पर हस्ताक्षर कर सकते है? इस पर ED को जवाब देना है।
Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ED के हिसाब से पार्टी अगर मुख्य आरोपी है तो एक ही मामले में दो प्राइम आरोपी नही हो सकते। अभी तक सीबीआई ने केजरीवाल के खिलाफ कोई करवाई नहीं की है। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा, "अगर AAP पार्टी मुख्य आरोपी है तो क्या आप AAP के खिलाफ न्यायिक कार्यवाही शुरू होने तक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही कर सकते हैं?"
ED की ओर से ASG SV राजू ने दलीलें शुरू की, लेकिन राजू को बीच में टोकते हुए कोर्ट ने ईडी से कई सवाल पूछे कि आपके पास मटेरियल क्या हैं, जिनसे गिरफ्तारी अनिवार्य हो। इससे पहले जस्टिस संजीव खन्ना ने केजरीवाल के वकील सिंघवी से पूछा कि दिल्ली में चुनाव कब होने हैं? सिंघवी ने कहा कि 25 मई को दिल्ली में चुनाव होने हैं। उसके 48 घंटे पहले प्रचार बंद हो जाएगा।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 3 May 2024 at 18:08 IST