अपडेटेड 1 May 2025 at 13:02 IST
Pahalgam Attack: अल्ट्रा स्टेट कम्युनिकेशन सिस्टम कैसे करता है काम, आतंकियों ने पहलगाम में किया था इस्तेमाल? ट्रेस हुए सिग्नल
एनआईए सूत्रों ने कहा कि बेसरान घाटी में हमले के दौरान आतंकी अल्ट्रा स्टेट कम्युनिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे थे। 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 लोगों की जान ली।
- भारत
- 2 min read

Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच NIA कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक सदानंद दाते खुद पहलगाम में हैं। उन्होंने पर्यटकों के नरसंहार की जांच का जायजा लिया है। उनके साथ एनआईए के और भी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। फिलहाल एनआईए की जांच में एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है।
एनआईए सूत्र दावा कर रहे हैं कि बेसरान घाटी में हमले के दौरान आतंकी अल्ट्रा स्टेट कम्युनिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे थे। असम में इस सिस्टम के जरिए बिना सिम के आपस में कम्युनिकेट और मैसेज किए जा सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि इस सिस्टम के दो सिग्नल ट्रेस हुए हैं। एनआईए अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए इन सिग्नल को लेकर और भी जानकारी जुटा रही है।
आतंकियों के टारगेट पर थीं तीन लोकेशन
पहलगाम अटैक के बाद 2500 संदिग्धों में से 186 लोग अभी भी हिरासत में हैं, जिनसे पूछताछ जारी है। एनआईए सूत्र बताते हैं कि हमले से 2 दिन पहले बैसरन घाटी में आतंकी मौजूद थे। 15 अप्रैल को वो पहलगाम पहुंचे थे। उन्होंने बैसरन घाटी के अलावा 3 और जगहों की रेकी की थी। ये तीनों लोकेशन आतंकियों के टारगेट पर थीं, लेकिन सुरक्षा के चलते नहीं और जगह हमला नहीं हुआ।
सूत्रों ने बताया कि OGW (ओवर ग्राउंड वर्कर) से पूछताछ में पता चला है कि एम्यूजमेंट पार्क, आरु घाटी और बेताब घाटी भी आतंकियों के निशाने पर थी। पहलगाम का एम्यूजमेंट पार्क पुलिस स्टेशन पहलगाम से महज 700 मीटर दूर है। आतंकियों में इसकी रेकी की, लेकिन भागने का रास्ता नहीं था और इसलिए यहां आतंकियों ने वारदात को अंजाम नहीं दिया। एम्यूजमेंट पार्क के अलावा अरु घाटी और बेताब घाटी की रेकी की गई थी।
Advertisement
बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को क्या हुआ था?
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को अत्याधुनिक हथियारों से लैस पाकिस्तानी आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछ-पूछकर निशाना बनाया था। आतंकी यहीं नहीं रूके थे, पुरुषों की पैंट उतरवाई और प्राइवेट पार्ट देखकर चेक किया कि हिंदू हैं या मुस्लिम और फिर गोली मार दी। इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 1 May 2025 at 13:02 IST