अपडेटेड 1 May 2025 at 08:44 IST
आधी रात भारत-पाकिस्तान में बजी घंटी, जयशंकर-शहबाज थे लाइन पर; किसने किया फोन और क्या हुई बात?
अमेरिकी विदेश मंत्री ने शहबाज शरीफ से पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने को कहा। साथ ही इस अमानवीय हमले की जांच में पाकिस्तानी अधिकारियों को सहयोग करने की सलाह दी।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

India- Pakistan News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे भारत का खून खौल रहा है। हर किसी की एक ही मांग है कि इस बार आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाए कि वो दोबारा इस तरह का दुस्साहस न करें। पाकिस्तान भी जानता है कि अब भारत चुप बैठने वाला नहीं है। यही वजह है कि हर पल खौफ में साए में जी रहे पाकिस्तान दुनिया के सामने खुद को बचाने की गुहार लगा रहा है। पाकिस्तानी के PM शहबाज शरीफ ने अमेरिका से भी मदद की मांग की है। दोनों देशों के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ने एस जयशंकर और शहबाज शरीफ को अलग-अलग फोन कर उनसे बातचीत की।
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर संग फोन पर बातचीत के दौरान जहां आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े होने का वादा दोहराया। तो वहीं पाकिस्तान को बड़ी नसीहत दे डाली।
'आतंकवाद पर भारत के साथ है अमेरिका'
मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ संग बातचीत के दौरान दोनों देशों से मिलकर तनाव कम करने की अपील की। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस के मुताबिक जयशंकर संग बातचीत के दौरान विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने भारत को पाकिस्तान के साथ मिलकर तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी एक्स पर एक पोस्ट कर इस बातचीत की जानकारी दी। उन्होंने बताया, "कल अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की। इसके अपराधियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।"
Advertisement
शहबाज शरीफ से कहा- पहलगाम हमले की निंदा करें...
इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री ने शहबाज शरीफ को भी सलाह दी कि वह भारत के साथ मिलकर सीधे संवाद स्थापित करें और तनाव कम करने की कोशिश की जाए। साथ ही रुबियो ने पाक को पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने को भी कहा। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने अनुसार दोनों नेताओं ने हिंसा के जघन्य कृत्यों के लिए आतंकवादियों को जवाबदेह ठहराने के लिए अपनी निरंतर प्रतिबद्धता की पुष्टि की। साथ ही इस अमानवीय हमले की जांच में पाकिस्तानी अधिकारियों से सहयोग करने को कहा।
शरीफ बोले- उकसा रहा है भारत
वहीं, मार्को रुबियो संग बातचीत के दौरान शहबाज शरीफ ने भारत पर उग्र और भड़काऊ व्यवहार का आरोप लगा दिया। उन्होंने अमेरिका के आगे गिड़गिड़ाते हुए कहा कि वह भारत पर जिम्मेदारी से पेश आने और बयानबाजी कम करने का दबाव बनाए। शरीफ ने कहा कि भारत के उकसाने वाले रवैया की वजह से पाकिस्तान की आतंकवाद के खिलाफ चल रही कार्रवाई प्रभावित हो सकती है। इससे क्षेत्रीय हालात बिगड़ सकते हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 May 2025 at 08:40 IST