अपडेटेड 21 March 2024 at 13:12 IST
दिल्ली के हाई सिक्योरिटी इलाके में बड़ी सुरक्षा चूक, एक जैसे नंबर वाली दो कारें मिलीं; मचा हड़कंप
दिल्ली के तुगलक रोड क्षेत्र में एक जैसे नंबर प्लेट वाली दो कारें पार्क की गई थीं। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
- भारत
- 2 min read

Delhi Tughlaq Road Area: देश की राजधानी दिल्ली के हाई सिक्योरिटी वाले इलाके तुगलक रोड पर बड़ी सुरक्षा चूक की घटना आई है। तुगलक रोड क्षेत्र में एक जैसे नंबर प्लेट वाली दो एसयूवी कारें लुटियंस पार्क में खड़ी हुई थीं। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। जांच पड़ताल की गई तो इनमें से एक वाहन का लाइसेंस असली थी, जबकि दूसरे वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। इसको लेकर दिल्ली पुलिस आगे की कार्रवाई में लग चुकी है।
दिल्ली पुलिस के हवाले से एएनआई ने बताया है कि 18 मार्च को हाई सुरक्षा वाले तुगलक रोड क्षेत्र में एक बड़े सुरक्षा उल्लंघन में समान पंजीकरण संख्या वाली दो एसयूवी लुटियंस में पार्क की गईं। वाहनों को VVIP के सुरक्षाकर्मियों ने हरी झंडी दिखा दे दी थी। हालांकि इसको लेकर पुलिस को सतर्क कर दिया था। पुलिस ने गाड़ियों का पता लिया, जिसमें गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर फरीदाबाद के एक व्यक्ति के नाम पर दर्ज था। दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 482 और 471 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
HR नंबर की 2 इनोवा गाड़ियां मिलीं
सूत्रों के मुताबिक, HR नंबर की 2 इनोवा गाड़ियां हैं, जो भारत सरकार के मंत्रालय में चल रही थी। ये एक ही मालिक की हैं। एक कमर्शियल नंबर की प्लेट थी। गाड़ी के मालिक ने अपनी कमर्शियल नंबर की गाड़ी का नंबर अपनी दूसरी नंबर की गाड़ी में भी लगवा दिया था, जो प्राइवेट नंबर बनाई गई थी। सूत्रों के मुताबिक प्राइवेट नंबर की गाड़ियों की डिमांड ज्यादा रहती है, इसीलिए आरोपी गाड़ी मालिक ने गलत तरीके से एक जैसे नंबर की दोनों गाड़ियों की प्लेट प्राइवेट वाहन वाली बनवा। जो भारत सरकार के स्टीकर लगाकर चलाई जा रही थीं।
यह भी पढ़ें: साजिद एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रियल जांच
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 21 March 2024 at 10:40 IST