Advertisement

अपडेटेड 3 June 2025 at 13:37 IST

Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट, उत्तर से लेकर दक्षिण तक 11 राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, रौद्र रूप दिखाएगा मौसम

IMD ने मंगलवार को देश के 11 राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश सबसे ज्यादा कहर बरपाएगी।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
Advertisement
IMD Orange alert issued 11 states heavy rain
IMD का बारिश को लेकर बड़ा अपडेट | Image: X

उत्तर से लेकर दक्षिण तक देश के ज्यादातर हिस्सों में आंधी, तूफान और बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। IMD ने  5 जून तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने  11 राज्यों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है।

IMD ने मंगलवार को असम, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत 11 राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम के पूर्वानुमान में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है।

IMD ने इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

मंगलवार और बुधवार को जिन अन्य राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है, उनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड शामिल हैं। वहीं, IMD ने पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में 3 से 5 जून के बीच भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर रहा है। विभाग के अनुसार, कुछ इलाकों में 20 सेंटीमीटर से अधिकवर्षा की भी संभावना है।

पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का कहर

बता दें कि भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में बीते कई दिनों से बारिश कहर बरपा रही है बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन ने तबाही मचाई है, जिसमें कम से कम 36 लोगों की जान चली गई है। बारिश और बाढ़ की वजह जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा और बढ़ सकता है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है।

5 जून तक भारी बारिश की चेतावनी 

पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार बारिश से अब तक करीब 5.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, असम में सबसे अधिक 11 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद अरुणाचल प्रदेश में 10, मेघालय में छह, मिजोरम में पांच, मेघालय में 6, सिक्किम में तीन और त्रिपुरा में एक व्यक्ति की मौत हुई है। भारतीय मौसम ​विज्ञान विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए पांच जून तक बारिश की चेतावनी जारी की है।


बारिश की वजह पूर्वोत्तर राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। आइजोल में भी स्कूल बंद हैं। मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी आइजोल में स्कूल बंद रहे, क्योंकि इस क्षेत्र में मौसम की स्थिति बहुत खराब बनी हुई है। आईएमडी ने स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है, ताकि संभावित आपदाओं से नुकसान को कम किया जा सके।

यह भी पढ़ें: Weather Report: दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, कहां-कहां बरसेंगे बादल?
 

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 13:37 IST