अपडेटेड 15 July 2025 at 09:38 IST
Rain Alert: देश के इन राज्यों में आज भी जमकर बरसेंगे मेघा, दिल्ली-NCR से लेकर UP- बिहार तक जानें मौसम का हाल
दिल्ली-NCR में मंगलवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, पहाड़ों में बारिश का रौद्र रूप अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगा। यूपी-बिहार के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
- भारत
- 3 min read

दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने 18 जुलाई तक पूरे उत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। IMD के मुताबिक, मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जानतें हैं यूपी-बिहार समेत देश के अन्य हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम का हाल…
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। सोमवार की शाम को राजधानी में झमाझम बारिश ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं, सड़कों पर जलजमाव और ट्रैफिक जाम ने परेशानियां भी खड़ी कर दीं। वहीं, उत्तर प्रदेश के 13 जिलों समेत बिहार के कई हिस्सो में भी आज, 15 जुलाई को IMD की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट
वहीं, पहाड़ों में बारिश का रौद्र रूप जारी है, जिसकी वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। वहीं, मंडी, शिमला और सोलन जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने कहा, 14 और 15 जुलाई को मैदानी जिलों में हल्की से सामान्य बारिश होने की संभावना है। कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कल के लिए सोलन, शिमला और सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऊना और बिलासपुर में फिर से भारी बारिश हो सकती है।
राजस्थान से लेकर MP तक झमाझम बारिश
उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, मंगलवार को पूर्वी राजस्थान और इससे सटे पश्चिम मध्य प्रदेश के हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Advertisement
महाराष्ट्र और गुजरात में भी गरजेंगे मेघा
जम्मू कश्मीर, लद्दाख की बात करें तो पहाड़ी इलाकों पर 14 से 17 जुलाई के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। 13 से 15 जुलाई के दौरान, महाराष्ट्र के कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के भी कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई स्थानों पर गरज और बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 July 2025 at 09:38 IST