अपडेटेड 7 October 2025 at 18:43 IST

IMD Alert: दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से ठंड की सुगबुगाहट; जानें बिहार समेत अन्य राज्यों का हाल

IMD Weather Update: पश्चिम भारत में मौसम की बात करें तो कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में 08 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश तूफान और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। महाराष्ट्र क्षेत्र में अगले 4 दिनों तक बिजली के साथ तूफान की संभावना है।

Follow : Google News Icon  
IMD Weather Update
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Canva/Republic
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

IMD Weather Update: आज देश की राजधानी दिल्ली में मौसम ने अचानक से रुख बदला है। यहां सबसे पहले काले बादल के साथ शहर में तेज हवा चली। उसके बाद फिर से भारी बारिश होने लगी। दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में बारिश देखी गई। इस बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे दिल्ली और एनसीआर में हल्की गरज और बिजली (30-40 किमी/घंटा की तेज हवाएं) के साथ वर्षा होने की संभावना जताई गई थी।

राजधानी के कई क्षेत्रों जैसे दरियागंज, आर के पुरम, दिल्ली का फिरोडशाह रोड क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में तेज बारिश दिखी है। एनसीआर में नोएडा के कई क्षेत्रों में बारिश हुई। अब आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों के लिए मौसम विभाग का क्या कुछ अपडेट है...


13 अक्टूबर तक कैसा रहेगा दिल्ली और आसपास के क्षेत्र का मौसम?

आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 7 और 8 अक्टूबर को दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कई जगहों पर हवाओं के साथ हल्की से तेज बारिश की भी संभावना है। हालांकि, 8 अक्टूबर के बाद दिल्ली में मौसम साफ होता हुआ दिख रहा है। IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 से 13 अक्टूबर तक दिल्ली और इसके आसपास क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी।

उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब में मौसम का हाल

अब बात भारत के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र की करते हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 07 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम भारत में छिटपुट बारिश, तूफान, बिजली और तेज हवाएं (30-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है।
उत्तराखंड में 07 अक्टूबर को भारी बारिश बर्फबारी की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 07 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है।

Advertisement


बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों में बारिश की संभावना

पूर्व और मध्य भारत की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार,  पश्चिम मध्य प्रदेश में 07 अक्टूबर को; उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा में अगले 3-4 दिनों तक बारिश की संभावना है।

बिहार, झारखंड में 07 और 08 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश तूफान और तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) की संभावना है। पूर्व मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 07 और 08 अक्टूबर को बिजली के साथ तूफान की संभावना है।

Advertisement

गोवा, महाराष्ट्र में मौसम का हाल

पश्चिम भारत में मौसम की बात करें तो कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में 08 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश तूफान और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। महाराष्ट्र क्षेत्र में अगले 4 दिनों तक बिजली के साथ तूफान की संभावना है।

ये भी पढ़ें - 'मैं अपराधी, मुर्गी-किताब चोर हूं', अतीक-मुख्तार के साथ आजम खान ने खुद को भी बताया भू-माफिया; बोले- बस मैं जिंदा हूं, लेकिन कब तक…
 

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 7 October 2025 at 18:37 IST