अपडेटेड 23 January 2024 at 15:05 IST

प्राण प्रतिष्ठा में 'पैगाम-ए-मोहब्बत' लेकर पहुंचे ये मुस्लिम धर्मगुरु, जानिए क्यों हो रही इनकी चर्चा

Imam Umer Ilyasi in Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे मुस्लिम धर्मगुरु डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी का PM मोदी ने भी अभिवादन किया।

Follow : Google News Icon  
Chief Imam of All India Imam Organisation (AIIO), Dr Imam Umer Ahmed Ilyasi
Chief Imam of All India Imam Organisation, Dr Imam Umer Ahmed Ilyasi attended Ram Mandir's Pran Pratishtha ceremony in Ayodhya | Image: ANI

Ayodhya News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देशभर से सैकड़ों धर्मगुरु और संत पहुंचे। इस दौरान एक नाम और चर्चा में रहा। वो नाम था- डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी। समारोह के दौरान मुस्लिम धर्मगुरु इमाम उमेर VVIP लोगों के बीच बैठे दिखे।

आपको बता दें कि इमाम उमेर इलियासी अखिल भारतीय इमाम संगठन (AIIO) के मुख्य इमाम हैं। बताया जाता है कि वो भारत के 21 करोड़ से ज्यादा मुसलमानों का मार्गदर्शन करते हैं।

क्यों अहम माने जाते हैं ये धर्मगुरु?

असल में, इमाम उमेर इलियासी को कई वैश्विक मंचों पर AIIO का प्रतिनिधित्व करते देखा गया है। वो धर्म और आध्यात्मिकता के मुद्दे पर अच्छी पकड़ रखते हैं, जिसके कारण उन्हें डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसपी से भी सम्मानित किया जा चुका है।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कह दी बड़ी बात

मंदिर के उद्घाटन पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा- 'यह नया भारत है। मैं प्यार का पैगाम लेकर आया हूं। हमारी पूजा-अर्चना के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं, मान्यताएं अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन इन सबसे ऊपर हमारा सबसे बड़ा धर्म मानवता है। हम सबको मिलकर इंसानियत को बरकरार रखना चाहिए।'

Advertisement

मुस्लिम धर्मगुरु ने आगे कहा- 'आज का संदेश नफरत खत्म करने का है। आइए सभी शत्रुता और राजनीति से बाहर निकलें और अपने देश को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करें। हमें अपने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। हम एकीकृत भारत के बारे में सोचते हैं और हमें इस दिशा में काम करना चाहिए।' उन्होंने कहा कि मोदी जी दुनिया भर में देश का नेतृत्व कर रहे हैं और हम सभी को देश को मजबूत बनाने में योगदान देना चाहिए।

PM मोदी ने क्या कहा?

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पीएम मोदी ने कहा ये कैलेंडर पर लिखी तारीख नहीं, ये नए कालचक्र का उद्गम है। एक अदभुत आभा लेकर आया है ये दिन। पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। संबोधन के दौरान पीएम मोदी भावुक तो हुए ही लेकिन इसके साथ ही उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जो लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लगा देंगे वो लोग भारत की पवित्रता को नहीं जान पाएं। रामलला मंदिर का निर्णाण भारतीय समाज के आपसी सद्भभाव और समन्वय का प्रतीक है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः जब राम मंदिर में खुद अवतरित हुए थे राम... मुस्लिम कॉन्स्टेबल ने कोर्ट में बताई थी अनसुनी कहानी

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 22 January 2024 at 23:57 IST