अपडेटेड 24 July 2024 at 15:00 IST
Pooja Khedkar: फोन बंद, ना ही पहुंचीं ट्रेनिंग सेंटर...कहां लापता हैं IAS पूजा खेडकर? ढूंढ रही पुलिस
फोन बंद, ना ही पहुंचीं ट्रेनिंग सेंटर...आखिर कहां लापता हैं IAS पूजा खेडकर? ढूंढ रही पुलिस
- भारत
- 2 min read

IAS Pooja Khedkar Missing: विशेषाधिकारों का कथित दुरूपयोग और दिव्यांगता-ओबीसी कोटा का इस्तेमाल पर विवादों में घिरीं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर बीते 5 दिनों से लापता हैं। वो कहां हैं, किसके साथ हैं किसी को कुछ जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि जिस दिन से दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज किया है, उसी दिन से IAS पूजा गायब हैं।
23 जुलाई को पूजा को मसूरी के UPSC ट्रेनिंग सेंटर पहुंचना था वो वहां भी नहीं पहुंची हैं। पुलिस का कहना है कि पूजा का फोन भी बंद हैं और पुणे स्थित उनके घर पर भी ताला लगा हुआ है। फिलहाल पुलिस उन्हें ढूंढ रही है।
UPSC ने जारी किया है नोटिस
पूजा खेडकर पर सिविल सर्विस के लिए अपने आवेदन में "गलत जानकारी देने और झूठे तथ्य पेश करने" के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि 34 वर्षीय खेडकर ने अखिल भारतीय परीक्षा में बैठने के लिए कई बार अपनी पहचान में हेराफेरी की।
Advertisement
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने उनका चयन रद्द करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उन्हें दोबारा परीक्षा देने से भी रोका जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने अब युवा अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।
केंद्र ने पुणे पुलिस को विवादास्पद आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर के माता-पिता की वैवाहिक स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि पूजा पर आरोप है कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर का लाभ धोखाधड़ी से उठाया और दावा किया कि वे अलग हो गए हैं।
Advertisement
पूजा खेडकर ने दिया था फैक्ट्री का पता
बताया जा रहा है कि पूजा खेडकर ने दिव्यांग सर्टिफिकेट लेने के लिए अपने पते में भी कथित तौर पर फर्जीवाड़ा किया था। दावा है कि दिव्यांग सर्टिफिकेट लेने के लिए कथित तौर पर पूजा खेडकर ने जो पता दिया था, वहां घर नहीं, बल्कि फैक्ट्री है। इतना ही नहीं, दिव्यांग प्रमाणपत्र के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है, लेकिन पूजा ने आवेदन में राशनकार्ड लगाया था। पिंपरी पुणे के एक हॉस्पिटल से जो डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट हासिल किया, उसके लिए उसने अपने एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड को अटैच किया और फर्जी एड्रेस पर सर्टिफिकेट हासिल किया।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 24 July 2024 at 15:00 IST