अपडेटेड 12 May 2025 at 09:48 IST

'आई लव यू, प्लीज उठ जा यार', कांपते हाथों से सैल्यूट करते हुए शहीद की पत्नी ने दी अंतिम विदाई, बेटी बोली- फौजी बनकर लूंगी बदला

झुंझुनू के रहने वाले जवान सुरेंद्र कुमार मेडिकल यूनिट में तैनात थे। उधमपुर में पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब देते वह शहीद हो गए।

Follow : Google News Icon  
Wife Cries "I Love You" While Saluting Martyred IAF Sergeant
Wife Cries "I Love You" While Saluting Martyred IAF Sergeant | Image: Republic

Rajasthan News: देश की रक्षा में जवानों की शहादत एक ऐसा पल होता है जो हर किसी की आंखें नम कर देता हैं। इस दौरान शहीद के परिवार का तो पूरा संसार ही उजड़ जाता है। उनकी पीड़ा और दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। ऐसे ही असहनीय दर्द से गुजरना पड़ा ऑपरेशन सिंदूर में अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर वीर शहीद सुरेंद्र कुमार मोगा के परिजनों को। जहां उन्हें अंतिम विदाई देते हुए पत्नी बेसुध हो गईं और कांपते हुए हाथों से सैल्यूट करते हुए कहने हैं, "आई लव यू, उठा जा यार, प्लीज"। तो वहीं उनकी 11 साल की बेटी ने भी पिता की शहादत का बदला लेने की कसम खाई है।

राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले जवान सुरेंद्र कुमार मेडिकल यूनिट में तैनात थे। उधमपुर में पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब देते वह शहीद हो गए। अपने पीछे वो पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं।

अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

सुरेंद्र कुमार की शहादत से उनके गांव में सन्नाटा पसर गया। रविवार, 11 मई को जब तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर झुंझुनू पहुंचा तो हर कोई भावुक हो गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर किसी की आंखें नम थीं और पूरे गांव को सुरेंद्र कुमार की शहादत पर गर्व भी था।

11 मई को शहीद जवान सुरेंद्र कुमार का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके 7 साल के बेटे दक्ष ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने सुरेंद्र कुमार अमर रहे, सुरेंद्र कुमार जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

Advertisement

दिल चीर देगा शहीद की पत्नी का ये VIDEO

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शहीद जवान सुरेंद्र कुमार की पत्नी उन्हें अंतिम विदाई देते हुए टूट जाती हैं। वो कांपते हुए हाथों से उन्हें सैल्यूट करती हैं। फिर रूंधे गले से जोर से चीखते हुए बोलती हैं, "आई लव यू, उठ जा प्लीज यार…।" इसके बाद वो जय हिंद के नारे भी लगाती हैं। इस दौरान वे बेसुध हो जाती हैं। आसपास मौजूद लोग उन्हें संभालने की कोशिश करते दिख रहे हैं। शहीद की पत्नी का दिल चीर देने वाला ये वीडियो हर किसी को रूला रहा है।

हाल ही में छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटे थे वापस

शहीद जवान सुरेंद्र कुमार ने 14 साल पहले IAF जॉइन की थी। जानकारी के अनुसार वे हाल ही में छुट्टी पर घर लौटे थे। गांव में हाल ही में उन्होंने नया मकान बनवाया था और उसका गृह प्रवेश भी किया था। उनकी पत्नी सीमा को जैसे ही सुरेंद्र कुमार की शहादत की खबर मिली, तो वो बेहोश हो गईं थीं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। होश में आने पर उन्होंने कहा, “मुझे अपने पति पर गर्व है। मैं अपने बेटे को भी सेना में भेजूंगी।”

Advertisement

बेटी बोली- मैं सैनिक बनकर लेना चाहती हूं बदला

वहीं सुरेंद्र कुमार की मासूम बेटी वर्तिका ने अपने पिता की शहादत का बदला लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे पिता दुश्मनों को मारते हुए और देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। पाकिस्तान को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए। मैं अपने पिता की तरह एक सैनिक बनना चाहती हूं और उनकी मौत का बदला लेना चाहती हूं। मैं उन्हें एक-एक करके खत्म कर दूंगी।

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तानी मुसलमान के पास कोई ईमान नहीं', कर्नल सोफिया कुरैशी के ससुर ने संभाला मोर्चा; बोले- Pakistan वाले बेमौत मरेंगे

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 May 2025 at 09:48 IST