अपडेटेड 5 March 2025 at 07:12 IST

'खुशी है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में...', फिटनेस पर सवाल उठाने वाली Shama Mohamed ने की Hitman की तारीफ, जानें क्या कहा

Shama Mohamed: टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी कर विवादों में घिरने वालीं कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने अब हिटमैन की कप्तानी की तारीफ की।

Follow : Google News Icon  
Shama Mohamed and Rohit Sharma
Shama Mohamed and Rohit Sharma | Image: AP/X/drshamamohd

Shama Mohamed: टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की फिटनेस पर टिप्पणी कर विवादों में घिरने वालीं कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद (Rohit Sharma) ने अब हिटमैन की कप्तानी की तारीफ की है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia ) को हराकर फाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारतीय टीम की सराहना भी की।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम ( Dubai International Stadium) में खेला गया। टीम इंडिया (Team India) ने इस मैच को 4 विकेट से जीता। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही विराट कोहली ( Virat Kohli ) की पारी के लिए उन्हें बधाई दी और कहा कि वह फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

हिटमैन की तारीफ में क्या बोलीं शमा मोहम्मद?

उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'मुझे आज बहुत खुशी है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीत लिया है। मैं विराट कोहली को 84 रन बनाने के लिए बधाई देती हूं। मैं बहुत उत्साहित हूं और फाइनल का इंतजार कर रही हूं।'

शमा ने विराट कोहली को दी बधाई

इसके अलावा शमा मोहम्मद ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैच में 1000 रन पूरा करने वाला पहला क्रिकेटर बनने पर बधाई दी। उन्होंने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। 84 रन बनाने और ICC नॉकआउट टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए विराट कोहली को बहुत-बहुत बधाई'

Advertisement

भारत ने 4 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंच गई। अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच आराम से देखेगी और फिर 9 मार्च को दुबई में विजेता टीम के साथ खिताबी मुकाबला खेलेगी।

शमा ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर क्या कहा था?

बात करें शमा मोहम्मद के रोहित शर्मा पर दिए विवादित बयान कि तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा-'एक खिलाड़ी के रूप में रोहित शर्मा मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है। और हां, भारत के अब तक के सबसे खराब कप्तान हैं।' एक अन्य पोस्ट में शमा मोहम्मद ने दूसरे खिलाड़ियों से रोहित शर्मा की तुलना की। रोहित को साधारण कप्तान और साधारण खिलाड़ी बताते हुए कहा कि शमा ने कहा कि वो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसों की तुलना में कुछ नहीं हैं। शमा ने लिखा- 'अपने पूर्व खिलाड़ियों की तुलना में उनमें ऐसा क्या है जो विश्वस्तरीय है? वो एक साधारण कप्तान और साधारण खिलाड़ी हैं, जिनकी किस्मत अच्छी थी कि भारत के लिए खेलने का मौका मिला।'

Advertisement

उनके इस पोस्ट के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को जमकर घेरा। हालांकि बवाल मचने के बाद कांग्रेस ने शमा के इस बयान से खुद को अलग कर लिया। इसके बाद शमा ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।  

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का जवाब नहीं... ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा घमंड, ऐसा करिश्मा करने वाले बने दुनिया के इकलौते कैप्टन

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 07:08 IST