अपडेटेड 14 January 2026 at 09:24 IST

Hyderabad Fire Video: गैस रिफिलिंग सेंटर में लगी भीषण आग, तेज धमाकों के साथ हुए कई ब्लास्ट; दहशत में इलाके के लोग

हैदराबाद के कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन इलाके के राजीव गांधी नगर में एक गैस रिफिलिंग सेंटर में कई धमाकों के साथ भीषण आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

Follow : Google News Icon  

हैदराबाद के एक गैस रिफिलिंग सेंटर में बड़ा हादसा हो गया। रिफिलिंग के दौरान लगी लगने से अफरा-तफरी मच गई। एक के  बाद एक तेज धमाकों के साथ कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से नजर आ रही थी। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

हैदराबाद के कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन इलाके के राजीव गांधी नगर में एक गैस रिफिलिंग सेंटर में कई धमाकों के साथ भीषण आग लग गई। रिफिलिंग यूनिट में मंगलवार रात करीब 9 बजे भीषण आग लग गई। सूत्रों के अनुसार, गैस भरते समय गैस लीक होने से आग भड़की और देखते ही देखते यह विकराल रूप धारण कर गई।

एक के बाद एक कई सिलेंडर में ब्लास्ट

घटना में कम से कम 8 सिलेंडरों के फटने की खबर है, जिससे लगातार धमाके हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि आग तब लगी और सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जब छोटे सिलेंडरों में अवैध रूप से LPG गैस भरी जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। कापी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है।

घटना के बाद इलाके में दहशत

घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोग डर में इधर-उधर भागे और कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। एहतियात के तौर पर पास के घरों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि यह यूनिट घरेलू सिलेंडरों को अवैध रूप से रिफिल कर रही थी, जबकि केवल कमर्शियल लाइसेंस था। फिलहाल किसी के घायल या हताहत होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में गैस लीक को मुख्य कारण बताया जा रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में जारी रहेगी शीतलहर; IMD का ताजा अपडेट

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 14 January 2026 at 09:22 IST