अपडेटेड 26 November 2024 at 13:30 IST

नोएडा : सोफा बनाने वाली कंपनी में लगी भयंकर आग, तीन लोगों की जलकर मौत

गौतम बुद्ध नगर जिले के बीटा-दो थाना क्षेत्र के साइट-4 में स्थित सोफा बनाने वाली एक फैक्टरी में मंगलवार को सुबह आग लगने के कारण तीन लोगों की जल कर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Huge fire breaks out in a sofa manufacturing company in noida
सोफा बनाने वाली कंपनी में लगी भयंकर आग | Image: x

गौतम बुद्ध नगर जिले के बीटा-दो थाना क्षेत्र के साइट-4 में स्थित सोफा बनाने वाली एक फैक्टरी में मंगलवार को सुबह आग लगने के कारण तीन लोगों की जल कर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आग लगने की घटना में फैक्टरी बुरी तरह से जल गई, तथा वहां काम करने वाले तीन लोगों की आग में झुलसकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बीटा-दो थाना क्षेत्र के साइट-4 में स्थित सोफा बनाने की एक फैक्टरी में आज सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर खोज एवं बचाव अभियान के दौरान तीन लोग मृत पाए गए।

सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला निवासी गुलफाम (23), बिहार निवासी मजहर आलम (29) और दिलशाद (24) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि फैक्टरी के मालिक ने पीड़ितों को एक कोने में सोफा मरम्मत के लिए जगह दे रखी थी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: bn MP: भीषण विस्फोट से फिर दहला मुरैना, बारूद में धमाके से कई मकान क्षतिगस्त; दो की मौत

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 26 November 2024 at 13:30 IST