अपडेटेड 26 November 2024 at 10:44 IST
MP: भीषण विस्फोट से फिर दहला मुरैना, बारूद में धमाके से कई मकान क्षतिगस्त; दो की मौत
मध्य प्रदेश के मुरैना में एक बार फिर धमाका हुआ है। बारूद के भंडारण में हुए विस्फोट के चलते कई मकान पूरी तरह धराशायी हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई।
- भारत
- 2 min read

मध्य प्रदेश का मुरैना जिला एक बार फिर भीषण धमाके से दहल उठा है। यहां पटाखा और बारूद के भंडारण में हुए विस्फोट के चलते कई मकान पूरी तरह धराशायी हो गया। हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के राठौर कॉलोनी टंच रोड में रात करीब 12 बजे एक मकान में विस्फोट होता है। विस्फोट इतना भयानक था कि इसने दो और मकान को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों मकान पूरी तरह से धराशाई हो गए। इस घटना में अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है तो वहीं पांच लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। हादसा अवैध पटाखा भंडारण के कारण हुआ है।
मलबे के अंदर दबे लोगों को रेस्क्यू
पुलिस और प्रशासन की टीम देर रात ही घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। मलबे के अंदर दबे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। मुरैना एसपी,समीर सौरभ ने बताया कि राठौर कॉलोनी में रात 12 बजे एक ब्लास्ट की सूचना मिली जिसमें 2 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। 2 लोगों की मौत हुई है। 4-5 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान चल रहा है। घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
पहले भी धमाके से दहला है मुरैना
बता दें कि एक महीने पहले भी मुरैना में इसी तरह का धमाका हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इस्लामपुर में हुए भीषण विस्फोट में एक मकान ब्लास्ट होते ही ढह गया था। इस मकान के मलबे में एक मां और उसकी बेटी दब गई थी। तब 20 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों के शव निकाले गए थे। वहीं, इस घटना में आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए थे।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 26 November 2024 at 10:44 IST