अपडेटेड 10 July 2025 at 19:45 IST
Aadhaar Update: आपका आधार असली है या नकली? मुसीबत में फंसने से पहले आसान तरीके से कर लें चेक
घर बैठे आप पता कर सकते हैं कि आपका Aadhaar असली है या नकली? UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप से तुरंत पहच सकते हैं।
- भारत
- 2 min read

Aadhaar Card Authenticity: आधार कार्ड अब हर भारतीय के लिए जरूरी पहचान दस्तावेज बन गया है। लेकिन इसका बढ़ता इस्तेमाल नकली कॉपियों तक धोखाधड़ी को दावत देता है। ऐसे में UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट या mAadhaar ऐप की मदद से आप मिनटों में पहचान सकते हैं कि आपका Aadhaar असली है या धोखा है।
UIDAI पोर्टल पर ऑनलाइन वेरीफाई करें
UIDAI (Unique Identification Authority of India) की Verify Aadhaar Number सेवा पर जाएं, फिर अपना 12 अंकों का Aadhaar नंबर और कैप्चा भरें इसके बाद OTP मिलते ही दर्ज करें, अगर यह वैध है तो आपका नंबर सिस्टम में एक्टिव और सचमुच UIDAI-जारी होगा।
QR कोड स्कैन कर करें जांच
आधार कार्ड पर मिले स्कैनर QR Code को UIDAI ने डिजिटल साइन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑफिशियल Aadhaar QR Scanner ऐप (Android/iOS) डाउनलोड करें और QR स्कैन करें। अगर यह UIDAI रिकॉर्ड से मेल खाता है, तो Aadhaar Data Verified दिखेगा, वरना फेक होने की संभावना है।
mAadhaar ऐप से जांचें
Google Play/ App Store से mAadhaar डाउनलोड करें और फिर ऐप में अपना Aadhaar नंबर जोड़ें, QR कोड स्कैन करें। इसमें आप डेटा के आधार पर भी चेक कर सकते हैं। जिसमें अलग आपका नाम, जन्म तिथि, पता मिलता-जुलता हों तो ये असली कार्ड होगा।
Advertisement
नकली Aadhaar पहचानने के आसान तरीके
- QR कोड न स्कैन होना या जानकारी गलत दिखना
- गलत फॉन्ट, धुंधली प्रिंटिंग या UIDAI लोगो में गड़बड़ी होना
- Aadhaar नंबर वैध न होना या OTP न मिलना
क्यों जरूरी है जांच?
नकली Aadhaar से पहचान चोरी, बैंक धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज जैसे अपराध हो सकते हैं। UIDAI अधिनियम 2016 के तहत नकली कार्ड तैयार करना या इस्तेमाल करना 3 साल तक की जेल या जुर्माने का अपराध है। अपने मोबाइल नंबर और ईमेल UIDAI रिकार्ड में अपडेट रखें, ताकि OTP या अलर्ट मिल सकें, साथ ही UIDAI की आधिकारिक साइट या ऐप का ही उपयोग करें, तीसरे किसी ऐप से सावधान रहें। किसी लिंक, फोन कॉल या ईमेल में आए Aadhaar डेटा शेयर करने से बचें।
Aadhaar चाहे कितना भी आम हो गया हो, लेकिन पहचान की सुरक्षा का मतलब कभी हल्का नहीं लेना चाहिए। UIDAI के निर्धारित तीन तरीकों से जिसमें ऑनलाइन वेरिफाई, QR स्कैन या mAadhaar ऐप शामिल है, इससे आप मिनटों में पहचान सकते हैं कि आपका Aadhaar असली है या नकली। अपनी पहचान छोड़िए मत, खुद को सुरक्षित रखिए।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 10 July 2025 at 19:37 IST