अपडेटेड 10 July 2025 at 19:12 IST
BREAKING: कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी; 3 दिन पहले ही कनाडा में खोला था Kap's Cafe
जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग हुई है। अभी तीन दिन पहले ही पत्नी गिन्नी के साथ मिलकर कपिल शर्मा ने एक शानदार कैफे खोला था।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग हुई है। अभी तीन दिन पहले ही पत्नी गिन्नी के साथ मिलकर कपिल शर्मा ने एक शानदार कैफे खोला था। कैफे का नाम 'कैप्स कैफे'है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक आदमी रात को कैफे की खिड़कियों पर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। शख्स कार में है और वहीं से ये वीडियो भी बनाया जा रहा है।
कपिल का ये कैफे कनाडा के सरे इलाके में है। कुछ ही दिनों पहले इस कैफे की बड़े स्तर पर ओपनिंग की गई थी। कपिल के इस कैफे पर लोगों की भारी भीड़ भी देखी जा रही थी। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं थी, लेकिन हमले का मकसद साफ तौर पर धमकी देना और डर फैलाना माना जा रहा है।
हरजीत सिंह लाडी ने ली गोलीबारी की जिम्मेदारी
बीकेआई के एक कार्यकर्ता और एनआईए (भारत) के मोस्ट वांटेड आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने कपिल शर्मा की कुछ टिप्पणियों का हवाला देते हुए इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। हरजीत सिंह लाडी, बब्बर खालसा इंटरनैशनल (BKI) से जुड़ा एक खतरनाक और कुख्यात आतंकी है, जो लंबे समय से पंजाब पुलिस, NIA और अन्य एजेंसियों को वांटेड है। सूत्रों का कहना है कि वह कनाडा में रहते हुए आतंक फैलाने के लिए स्थानीय गैंगस्टरों और कट्टरपंथी नेटवर्क के साथ मिलकर काम कर रहा है। लाडी पर पहले भी कई संगीन मामलों में नाम सामने आ चुका है, जिनमें टारगेट किलिंग्स, धमकी भरे वीडियो और फंडिंग के आरोप शामिल हैं।
Advertisement
कपिल शर्मा की ओर से अब तक कोई बयान नहीं
कपिल शर्मा ने इस पूरे घटनाक्रम पर अब तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो वह पूरी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में हैं। उनका यह कैफे हाल ही में सरी शहर में खोला गया था और इसका उद्घाटन खुद कपिल ने कुछ सप्ताह पहले ही किया था।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 10 July 2025 at 18:50 IST